अरमान है श्याम धणी तुझसे फाग
अरमान है श्याम धणी,
तुझसे फाग मनाऊं मैं,
तुमसे रंग लगाने को,
खाटू में आऊं मैं,
अरमान है श्याम धणी,
तुझसे फाग मनाऊं मैं।
जो रची विधाता ने,
तस्वीर बदल डाली,
पल भर में इस पापी की,
तकदीर बदल डाली,
किस जुबा से सांवरिया,
तेरा गुण गाऊं मैं,
अरमान है श्याम धणी,
तुझसे फाग मनाऊं मैं।
किस्मत की लाचारी,
खाटू कभी ना आया,
सपने में भी सांवरिया,
तेरा दर्शन ना कर पाया,
कैसा होगा श्याम मेरा,
ये समज ना पाऊं मैं,
अरमान है श्याम धणी,
तुझसे फाग मनाऊं मैं।
अरमान है श्याम धणी,
तुझसे फाग मनाऊं मैं,
तुमसे रंग लगाने को,
खाटू में आऊं मैं,
अरमान है श्याम धणी,
तुझसे फाग मनाऊं मैं।
तुझसे फाग मनाऊं मैं,
तुमसे रंग लगाने को,
खाटू में आऊं मैं,
अरमान है श्याम धणी,
तुझसे फाग मनाऊं मैं।
जो रची विधाता ने,
तस्वीर बदल डाली,
पल भर में इस पापी की,
तकदीर बदल डाली,
किस जुबा से सांवरिया,
तेरा गुण गाऊं मैं,
अरमान है श्याम धणी,
तुझसे फाग मनाऊं मैं।
किस्मत की लाचारी,
खाटू कभी ना आया,
सपने में भी सांवरिया,
तेरा दर्शन ना कर पाया,
कैसा होगा श्याम मेरा,
ये समज ना पाऊं मैं,
अरमान है श्याम धणी,
तुझसे फाग मनाऊं मैं।
अरमान है श्याम धणी,
तुझसे फाग मनाऊं मैं,
तुमसे रंग लगाने को,
खाटू में आऊं मैं,
अरमान है श्याम धणी,
तुझसे फाग मनाऊं मैं।
अरमान है श्याम धणी,
तुझसे फाग मनाऊं मैं,
तुमसे रंग लगाने को,
खाटू में आऊं मैं,
अरमान है श्याम धणी,
तुझसे फाग मनाऊं मैं।
Superhit Khatu Shyam Bhajan | Vimal Dixit | Shyam Dhani | Bhakti Bhajan
Bhajan :- Shyam Dhani
Bhajan Gayak :- Vimal Dixit
Video :- Vikas Saxena
Edit :- pravesh saxena
Producer :- kamal mudgal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैंBhajan Gayak :- Vimal Dixit
Video :- Vikas Saxena
Edit :- pravesh saxena
Producer :- kamal mudgal
