शिव शंकर मेरा प्यारा बड़े दिल वाला भजन

शिव शंकर मेरा प्यारा बड़े दिल वाला भजन

 
शिव शंकर मेरा प्यारा लिरिक्स Shiv Shankar Mera Pyara Lyrics

हाथों में मेहंदी,
पैरों में रोली,
शिव जी रंग,
शक्ति रंगोली,
प्रेम रंग वो लगा के बोली,
आंखें खोलो प्रभु आई होली।

शिव शंकर मेरा प्यारा,
बड़े दिल वाला,
मेरा भोला भाला है,
शिव शंकर मेरा प्यारा,
बड़े दिल वाला,
मेरा भोला भाला है।

भांग पीट के चिलम खींच के,
झूमे भूतों की टोली,
भर भर मटके खुद पी जाएं,
लागे गरज सी बोली
गंगा बहा भोले,
मुझको भीगा दे,
अपने ही रंग में,
हमको रंग ले,
तेरा तो मैं हूं बालक प्यारा,
बड़े दिल वाला
मेरा भोला भाला है।

शिव शंकर मेरा प्यारा,
बड़े दिल वाला,
मेरा भोला भाला है,
शिव शंकर मेरा प्यारा,
बड़े दिल वाला,
मेरा भोला भाला है।

मुस्कान देखके भोले की,
गौरा मैया हुई दिवानी,
शिव प्रेम में देखो रंगी हुई,
सुख छोड़ महल का रानी,
तेरी अदा भोले सबसे जुदा,
गौरा मैया ही नहीं,
पूरी दुनिया फिदा,
खोले तू किस्मत का ताला,
बड़े दिल वाला,
मेरा भोला भाला है।

शिव शंकर मेरा प्यारा,
बड़े दिल वाला,
मेरा भोला भाला है,
शिव शंकर मेरा प्यारा,
बड़े दिल वाला,
मेरा भोला भाला है।
 

Shiv Shankar Mera Pyara (Official Video) Bholenath Song | New Bhole Baba Song 2023 | Shekhar Jaiswal
 
Vocals- Sunidhi Choudhary, Aryan Mishra
Music- Aryan Mishra
Lyrics- Aryan Mishra (The additional Sanskrit Shlok is a "Ravan Rachit Shiv Dhyan Mantra")
Music Production- Aryan Mishra
Next Post Previous Post