श्याम देने वाले हैं हम लेने वाले हैं लिरिक्स Shyam Dene Wale
दुनिया से क्या लेना हमको, जब श्याम देने वाला है, भर देता वो झोली खाली, इसकी लीला का, खेल निराला है।
बोलिये बांके बिहारी लाल की जय।
श्याम देने वाले हैं, हम लेने वाले हैं, आज खाली, हाथ नहीं जाना, जिसे चाहिये जय हो, वो राधे राधे गाना रे गाना, जिसे चाहिये, वो राधे राधे गाना, जिसे चाहिये, वो राधे राधे गाना रे गाना, जिसे चाहिये, वो राधे राधे गाना,
श्याम देने वाले हैं, हम लेने वाले हैं।
रोज रोज मांगने की, आदत ही छोड़ दो, जिसे जितना चाहिये वो, आज मुँह से बोल दो, आज अच्छा मौका है, किसने तुम्हें रोका है, बिलकुल भी ना शर्माना, जिसे चाहिए जय हो, वो राधे राधे गाना रे गाना, जिसे चाहिए, वो राधे राधे गाना, श्याम देने वाले हैं, हम लेने वाले हैं।
लाखों भक्त लेने वाले, देने वाले एक हैं, पल में बदल देते, किस्मत के लेख हैं, भक्त थोड़े ज्यादा है, लेने का इरादा है,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
सब मिल के दर्शन पाना, जिसे चाहिए जय हो, वो राधे राधे गाना रे गाना, जिसे चाहिए, वो राधे राधे गाना, श्याम देने वाले हैं, हम लेने वाले हैं।
हाथ मे ना आए तो, झोली पसार लो, अपने जीवन को, श्याम से वार दो, झोली भर जाए तो, काम बन जाएगा, इसे भक्तों की, भक्ति ने माना, जिसे चाहिए जय हो, वो राधे राधे गाना रे गाना, जिसे चाहिए, वो राधे राधे गाना, श्याम देने वाले हैं, हम लेने वाले हैं।
श्याम बस, भूखे हैं भावना के, पूजा करें श्रद्धा से, दर पे उसके आ के, आया जो सवाली है, लौटा नहीं खाली है, तुम आस और, विश्वास से आना, जिसे चाहिए जय हो, वो राधे राधे गाना रे गाना, जिसे चाहिए, वो राधे राधे गाना, श्याम देने वाले हैं, हम लेने वाले हैं।
श्याम देने वाले हैं, हम लेने वाले हैं, आज खाली, हाथ नहीं जाना, जिसे चाहिये जय हो, वो राधे राधे गाना रे गाना, जिसे चाहिये, वो राधे राधे गाना, जिसे चाहिये, वो राधे राधे गाना रे गाना, जिसे चाहिये, वो राधे राधे गाना, श्याम देने वाले हैं, हम लेने वाले हैं।
श्याम देने वाले है हम लेने वाले है आज खाली हाथ नही जाना kishori Dass kanishk Bhaiya