खाटूवाले श्याम, तेरा ऊँचा बड़ा नाम, तेरे दर दी, भिखारन हो गईयां, खाटूवाले श्याम, तेरा ऊँचा बड़ा नाम, तेरे दर दी, भिखारन हो गईयां।
लगन लगाई ऐसी, प्रीत जगाई, मैं तो तेरी पूजारन हो गईयां, भक्त सुनाये, भगवान को रिझाये, मैं तो ऐसी कहानी हो गईयां,
खाटूवाले श्याम, तेरा ऊँचा बड़ा नाम, तेरे दर दी, भिखारन हो गईयां।
हो गईयां हो गईयां, मैं श्याम दिवानी हो गईयां, हो गईयां हो गईयां, तेरी मस्तानी हो गईयां।
पहली पहली बार जदों, अंखियां मिलाई थी, सुध बुध मैंने सारी, अपनी गवाई थी, जग बिसराया, तुझे अपना बनाया, तेरे सुरमे का, काजल हो गईयां,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
हो गईयां हो गईयां, मैं श्याम दिवानी हो गईयां, हो गईयां हो गईयां, तेरी मस्तानी हो गईयां।
पहली पहली बार जदों, मुरली बजाई थी, जलती अंगीठी छोड़, दौड़ी चली आई थी, तन मन हारी, मेरे श्याम मुरारी, तुझपर बलहारी हो गईयां, हो गईयां हो गईयां, मैं श्याम दिवानी हो गईयां, हो गईयां हो गईयां, तेरी मस्तानी हो गईयां।
पहली पहली बार जदों,
छवि दिखलाई थी, मीठी मुस्कान मेरे, मन में समाई थी, सुन जादूगारे, तेरे लट घुघरारे में, उलझा कर खो गईयां, हो गईयां हो गईयां, मैं श्याम दिवानी हो गईयां, हो गईयां हो गईयां, तेरी मस्तानी हो गईयां।
खाटूवाले श्याम, तेरा ऊँचा बड़ा नाम, तेरे दर दी, भिखारन हो गईयां, खाटूवाले श्याम, तेरा ऊँचा बड़ा नाम, तेरे दर दी, भिखारन हो गईयां।
हो गईयां हो गईयां, मैं श्याम दिवानी हो गईयां, हो गईयां हो गईयां, तेरी मस्तानी हो गईयां।