ऊँगली पकड़ के, ले आया मुझे, खाटू नगरी घुमाया मुझे, श्याम ओ मेरे श्याम, मैं तेरा लाडला, ऊँगली पकड़ के, ले आया मुझे, खाटू नगरी घुमाया मुझे, श्याम ओ मेरे श्याम, मैं तेरा लाडला।
देखी ऐसी जन्नत ना, देखी और कहीं, तेरी खाटू नगरी है, दुनिया से हसीं, रखना मुझे चरणों, तले पूजा करूँ तेरी, तेरे बिना तू ही बता, क्या ज़िन्दगी मेरी, मैं तेरी बाहों की, गोद में पला, श्याम ओ मेरे श्याम, मैं तेरा लाडला।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
हार के जब राह में, मैं थक गया था श्याम, आके उसी पल तूने, पकड़ा मेरा हाथ, ऐसी दया किस भाव पे, बाबा जो तूने किया, ऐसी ख़ुशी दे दी मुझे, अपना बना लिया, तू नहीं तो दुनिया में, कुछ नहीं मेरा, श्याम ओ मेरे श्याम, मैं तेरा लाडला।
कैसे करूँ शुक्रिया, ये तो बता, किस जनम का बाबा, उपकार ये किया, दुनिया मेरी बदलने लगी, जो साथ तू मेरे, साथी कोई तुमसे, नहीं संजीव ये कहे, प्रेम ये तुम्हारा ना, हो कभी कम, श्याम ओ मेरे श्याम, मैं तेरा लाडला।
श्याम मै तेरा लाडला | Mai Tera Ladla | New Shyam Bhajan | Sanjeev Sharma | Baba Ka Ladla | Khatu
Song: Mai Tera Ladla (Shyam ka Ladla) Singer & Lyrics: Sanjeev Sharma Music: Rohit Tiwari Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)