मैया के जाना मुझको द्वार है भजन

मैया के जाना मुझको द्वार है भजन

मैया के जाना मुझको द्वार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।

कटरा की वादियों में जाऊंगा,
दर्शन का अवसर मैं भी पाऊंगा,
मैया का होगा दीदार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।

तेरी किरपा तो सबपे बरसे है,
दर्शन को अंखियाँ मेरी तरसे हैं,
अब तो मैया का इंतज़ार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।

जब जब बुलाओगी, मैं आऊंगा,
दर्शन के बिना ना रह पाऊंगा,
रिश्ता हमारा अनमोल है,
ये तो जन्मों जन्मों का प्यार है।।

मैया के जाना मुझको द्वार है,
मुझको बुलाता माँ का प्यार है।।


Maiyyan Ke Jana Mujhko Dwar Hai / Arjun Patel / Maa Ka Ashirwad / Navratri Special Bhajan 2024

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post