सुबह सुबह नाम तुम्हारा, जपती हूं गणेश जी, मंगल होता है दिन, बनते बिगड़े काम जी, गौरी नंदन करूं मै वंदन, पावन प्यारे पग पर जी, सुबह सुबह नाम तुम्हारा,
जपती हूं गणेश जी।
भाव भक्ति से पूजा तुम्हारी, मन मंदिर मैं सजाऊ, दिया नाम का पावन प्यारा, मन मंदिर मैं जलाऊ, मंद सांसो पर सुमिरन, करती हूँ गणेश जी, गौरी नंदन करूं मै वंदन, पावन प्यारे पग पर जी।
Ganesh Bhajan Lyrics Hindi
सुबह सुबह नाम तुम्हारा, जपती हूं गणेश जी।
मुरत देखू जब जी चाहूं करके आँखे बंद मैं, पास तुमारे चरणो के पाता, खुद को सदा हूं मैं, चाह जगी है, अमृत नाम की गणेश जी, गौरी नंदन करूं मै वंदन,
पावन प्यारे पग पर जी, सुबह सुबह नाम तुम्हारा, जपती हूं गणेश जी।
सुबह सुबह नाम तुम्हारा, जपती हूं गणेश जी, मंगल होता है दिन, बनते बिगड़े काम जी, गौरी नंदन करूं मै वंदन, पावन प्यारे पग पर जी, सुबह सुबह नाम तुम्हारा, जपती हूं गणेश जी।
नाम तुम्हारा जपती हूं गणेश जी - Ganesh ji Bhajan | Mangal Murti | Shri Siddhivinayak | Ganesh Songs