फागण का नज़ारा है लिरिक्स
फागण का नज़ारा है ,
आयी है खाटु से चिट्ठियाँ,
श्याम बाबा ने पुकारा है ।
हमने सुना है फागण में मेला लगता है भारी
दूर दूर तक है चर्चा मेले की महिमा न्यारी
जो एक बर जाता है,
आता तो है लेकिन दिल हार के आता है ।
लाखों लाखों निशान लिए , चलते है सब मतवारे
सारे रस्ते गूँजते है, श्याम नाम के जय कारे
सुन सुन के उछलता है,
प्रेमी से मिलने को ये खुद भी मचलता है ।
राज उसे जब प्रेमी की यादें बहुत सताती है,
मोड़ता है रुख़ बादल का और फागण रुत आती है
फागण के बहाने से,
मन को सुकून मिले खाटु में जाने से । फागण का नज़ारा है ,
आयी है खाटु से चिट्ठियाँ,
श्याम बाबा ने पुकारा है ।
Fagan Ka Najara Hai Aayi Hai Khatu Se Chitthiya
Song - Fagun Ka Nazara
Vocals & Lyrics - Raj Pareek
Music Arrangement & Programming - Atishay Jain
Mixing & Mastering - Ritesh Gandhi
Vocal Designer - Abhishek Prajapati
Saaz, Banjo, Mandolin & Do Tara - Shubham Kanjilal
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं