तेरे दर्शन को मैया तेरे द्वार पे आये भजन

तेरे दर्शन को मैया तेरे द्वार पे आये हैं भजन

 
तेरे दर्शन को मैया तेरे द्वार पे आये हैं  Tere Darshan Ko Maiya Lyrics

जो तूने दिया मुझको,
तेरा खजाना है,
इक मैं ही नहीं मंगता,
मंगता ये जमाना है,
तेरे दर के भिखारी माँ,
तेरी आस लगाये हैं,
तेरे दर्शन को मैया,
तेरे द्वार पे आये हैं।

हर लब पे है नाम तेरा,
तेरी बात निराली है,
हर काम बने उसका,
जो तेरा सवाली है,
तेरे दर शाहो ने सिर,
अपने झुकाये हैं,
तेरे दर्शन को मैया,
तेरे द्वार पे आये हैं।

मेरा सिर है तेरा आगे,
मेरे सिर पे हाथ धरो,
मेरा हाथ पकड़ के माँ,
भव सागर पार करो,
इस दास और बंसी ने,
गुण तेरे गाये हैं,
तेरे दर्शन को मैया,
तेरे द्वार पे आये हैं।

जो तूने दिया मुझको,
तेरा खजाना है,
इक मैं ही नहीं मंगता,
मंगता ये जमाना है,
तेरे दर के भिखारी माँ,
तेरी आस लगाये हैं,
तेरे दर्शन को मैया,
तेरे द्वार पे आये हैं।
 

Tere Darshan Ko Maiya New Bhajan || Charanjit Bhajan Mandali Ferozepur || Punjab mb 9780041749.


तेरे दर्शन को मैया तेरे दवार पे आये है,
जो तूने दिया मुझको तेरा खजाना है,
इक मैं ही नहीं मंगता मंगता ये ज़माना है,
तेरे दर के भिखारी माँ,तेरी आस लगाये है,
तेरे दर्शन को मैया तेरे दवार पे आये है,
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

मेरे ब्लॉग में आपका स्वागत है, आप यहाँ पर पंजाबी भाषा के शब्द और उनके अर्थ के विषय में जान पायेंगे. इसके अतिरिक्त आप, पंजाबी डिक्शनरीपंजाबी फोक सोंग, पंजाबी शब्द वाणी, और पंजाबी भजन का अर्थ भी खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post