तेरे नाम के पागल हैं, हमे दुनिया की परवाह नहीं, तुमको पाके इस जीवन की, अब तो कोई चाह नहीं, तेरे नाम के पागल हैं, हमे दुनिया की परवाह नहीं।
श्याम का प्रेमी होना प्यारे, छोटी बात नहीं है, श्याम प्रेम से बढ़ के दूजी, कोई सौगात नहीं है,
श्याम प्रेम से बढ़के जग में, कोई सौगात नहीं है, तुमको पाके इस जीवन की, अब तो कोई चाह नहीं, तेरा साथ मिला हमको, किसी और के साथ की, चाह नहीं, तुमको पाके इस जीवन की, अब तो कोई चाह नहीं, तेरे नाम के पागल हैं, हमे दुनिया की परवाह नहीं।
हर दिन हर पल तेरे, प्रेम की मस्ती चढ़ जाए,
Anjali Dwivedi Bhalan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तेरे कीर्तन भजन बिना हमें, और ना कुछ भी भाये, तुमको पाके इस जीवन की, अब तो कोई चाह नहीं, तेरा रंग चढ़ा हम पे, किसी और रंग की चाह नहीं, तुमको पाके इस जीवन की, अब तो कोई चाह नहीं, तेरे नाम के पागल हैं, हमे दुनिया की परवाह नहीं।
श्याम से रिश्ता जोड़ के, मोहित मालामाल हुए हैं, श्याम के थोड़ा करीब आके,
हम निहाल हुए हैं, तुमको पाके इस जीवन की, अब तो कोई चाह नहीं, हमें इतना मिला सम्मान, किसी और मान की चाह नहीं, तुमको पाके इस जीवन की, अब तो कोई चाह नहीं, तेरे नाम के पागल हैं, हमे दुनिया की परवाह नहीं।
तेरे नाम के पागल हैं, हमे दुनिया की परवाह नहीं, तुमको पाके इस जीवन की, अब तो कोई चाह नहीं, तेरे नाम के पागल हैं, हमे दुनिया की परवाह नहीं।
तेरे नाम के पागल हैं | Tere Naam Ke Pagal Hain | Shyam Bhajan | Anjali Dwivedi | Khatu Shyam Sarkar
⭐Song: Tere Naam Ke Pagal Hain ⭐Singer: Anjali Dwivedi ⭐Music: Aashish B. ⭐Lyricist: Alok Gupta "Mohit" ⭐Video : Sanwariya Production