तुम श्री राम के सेवक हो Tum Shri Ram Ke Sevak Lyrics
माँ अंजनी के लाल, कलयुग कर दियो निहाल, ओ पवनपुत्र हनुमान, तुम श्री राम के सेवक हो, श्रीराम के सेवक हो, शिव शंकर के अवतार, मेरे बालाजी सरकार, ओ पवनपुत्र हनुमान, तुम श्रीराम के सेवक हो।
तू माँ अंजनी का जाया,
शिव अवतारी कहलाया, पा कर के अद्भुत शक्ति, संसार में मान बढ़ाया, तेरी सूरत कुछ कपि सी, तेरी सूरत कुछ कपि सी, कुछ मानव सी सुहाय, मन मे राम समाये, और तन सिंदूर रमाये, तेरी छाती बज्र समान, तुम श्री राम के सेवक हो, श्री राम के सेवक हो।
जब हरण हुआ सीता का, कुछ पता नही लग पाया,
Ram Bhajan Lyrics in Hindi RaamBhajanLyrics
तूने जाके लंका नगरी, मैया का पता लगाया, तूने राक्षश सब पछाड़े, तूने राक्षश सब पछाड़े, गरजे और फिर दहाड़े, गिन गिन कर दिए गिराय, संकट काटे पलभर में, जाकर रावण के घर में, सब लंका दिए जलाय, तुम श्री राम के सेवक हो, श्री राम के सेवक हो।
सब रोग दोष मिट जावे, जो हनुमान को ध्यावे,
चाहे कैसा भी हो संकट, श्री हनुमत दूर भगावे, झूठा है जग ये सारा, झूठा है जग ये सारा, मतलब का भाईचारा, ये मोह माया जंजाल, तू राम भक्त को ध्याले, संग अपनी प्रीत लगाले, संकट मोचन कहलाय, तुम श्री राम के सेवक हो, श्रीराम के सेवक हो।
माँ अंजनी के लाल, कलयुग कर दियो निहाल, ओ पवनपुत्र हनुमान, तुम श्री राम के सेवक हो, श्रीराम के सेवक हो, शिव शंकर के अवतार, मेरे बालाजी सरकार, ओ पवनपुत्र हनुमान, तुम श्रीराम के सेवक हो।
ना कजरे की धार - फिल्मी तर्ज भजन | Sur Sangam Music