तुमने डाली एक नजर तो बात बन गयी
तुमने डाली एक नजर तो,
बात बन गई,
सारी दुनिया की ख़ुशी,
दामन में भर गई,
तेरी कृपा है जो मुझपे,
तेरी कृपा है जो मुझपे,
देखती हूँ हर घड़ी,
कैसे बोलूँ कैसी थी,
क्या आज बन गयी,
तुमने डाली एक नजर तो,
बात बन गई।
साँवरे से जुदा श्याम प्रेमी नहीं,
श्याम बसता सदा प्रेमियो की गली,
अपने दिल में लिखा है तेरे नाम को,
हम दीवाने तेरे परख लेना कभी,
आरजू दर्शन की तेरे,
आरजू दर्शन की तेरे,
रोज होती है नई,
तू है ठाकुर मैं पुजारिन आज बन गई,
तुमने डाली एक नजर तो,
बात बन गई।
हम तो क़ाबिल नहीं है ये माना मगर,
तारोगे आप ही जायेंगे हम किधर,
तेरी चौखट पे हम आ पड़े हार कर,
डोले नैया मेरी श्याम तू पार कर,
हारे के साथी हो प्यारे,
हारे के साथी हो प्यारे,
सारी दुनिया से सुनी,
साँवरे के दर पे जया बात बन गई,
तुमने डाली एक नजर तो,
बात बन गई।
तुमने डाली एक नजर तो,
बात बन गई,
सारी दुनिया की ख़ुशी,
दामन में भर गई,
तेरी कृपा है जो मुझपे,
तेरी कृपा है जो मुझपे,
देखती हूँ हर घड़ी,
कैसे बोलूँ कैसी थी,
क्या आज बन गयी,
तुमने डाली एक नजर तो,
बात बन गई।
बात बन गई,
सारी दुनिया की ख़ुशी,
दामन में भर गई,
तेरी कृपा है जो मुझपे,
तेरी कृपा है जो मुझपे,
देखती हूँ हर घड़ी,
कैसे बोलूँ कैसी थी,
क्या आज बन गयी,
तुमने डाली एक नजर तो,
बात बन गई।
साँवरे से जुदा श्याम प्रेमी नहीं,
श्याम बसता सदा प्रेमियो की गली,
अपने दिल में लिखा है तेरे नाम को,
हम दीवाने तेरे परख लेना कभी,
आरजू दर्शन की तेरे,
आरजू दर्शन की तेरे,
रोज होती है नई,
तू है ठाकुर मैं पुजारिन आज बन गई,
तुमने डाली एक नजर तो,
बात बन गई।
हम तो क़ाबिल नहीं है ये माना मगर,
तारोगे आप ही जायेंगे हम किधर,
तेरी चौखट पे हम आ पड़े हार कर,
डोले नैया मेरी श्याम तू पार कर,
हारे के साथी हो प्यारे,
हारे के साथी हो प्यारे,
सारी दुनिया से सुनी,
साँवरे के दर पे जया बात बन गई,
तुमने डाली एक नजर तो,
बात बन गई।
तुमने डाली एक नजर तो,
बात बन गई,
सारी दुनिया की ख़ुशी,
दामन में भर गई,
तेरी कृपा है जो मुझपे,
तेरी कृपा है जो मुझपे,
देखती हूँ हर घड़ी,
कैसे बोलूँ कैसी थी,
क्या आज बन गयी,
तुमने डाली एक नजर तो,
बात बन गई।
तुमने डाली एक नजर तो,
बात बन गई,
सारी दुनिया की ख़ुशी,
दामन में भर गई,
Tumne Dail Ek Nazar Krishna Bhajan By Jaya Kishori [Full Video Song] I Deewani Main Shyam Ki
SINGER: JAYA KISHORI
ALBUM: DEEWANI MAIN SHYAM KI
MUSIC DIRECTOR: PRITAM
LYRICS: SHIV SHANKAR SHARMAYou may also like
