बाबा जी मेरे भोले बाबा जी, राजा जी महाकाल राजा जी।
चौखट पे आ गई, जो कोई भी हस्ती, हर चीज मिलेंगी, मंहगी हो या सस्ती, मेरे बाबा भोले नाथ पे, अब छोड़ दे कस्ती भूतों के राजा की,
सजती है ये बस्ती बाबा तेरी नगरी में, कृपा बरसती। दुनिया के झूठे लोगों से, रिश्ता नहीं रखना, महाकाल के चरणों में, मुझको तो है रहना, मेरे बाबा भोलेनाथ की, कृपा का क्या कहना, जन्मों जनम की प्यास तो, इस धाम पे बुझती, बाबा तेरी नगरी में,
Haridasi Heena Dangi Bhajan Lyrics,Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
कृपा बरसती। दासी है तेरे द्वार की, चरणो से लगा ले, दर्शन की प्यासी आंखे, अपने पास बुला ले, हीना को जोगी बनके, तेरे दर पे बिठा ले, बाबा की एक झलक को, दुनिया है तरसती, बाबा तेरी नगरी में, कृपा बरसती।
चौखट पे आ गई, जो कोई भी हस्ती, हर चीज मिलेंगी, मंहगी हो या सस्ती, मेरे बाबा भोले नाथ पे, अब छोड़ दे कस्ती भूतों के राजा की, सजती है ये बस्ती बाबा तेरी नगरी में, कृपा बरसती।
SHIVRATRI 2023 NEW MAHAKAL BHAJAN UJJAIN || BABA TERI NAGRI ME || Haridasi Heena Dangi