उज्जैन नगरिया जाना है Ujjain Nagariya Jana Hai Lyrics
महाकाल मेरे, उज्जैन के राजा हैं, दुखिया रहे हैं दुखड़े अपने, महाकाल को सुनाना है, अब के सावन में हमने बस, एक ही जिद को ठाना है, जाना है पास जाना है, उज्जैन नगरिया जाना है, जाना है पास जाना है, उज्जैन नगरिया जाना है।
टूटे कभी ना महाकाल से, यह जन्मों का बंधन, करने चला महाकाल पर,
जीवन अपना अर्पण, उज्जैन जाना भी, मेरे दिल का यह अरमान है, धन दौलत क्या चीज है, इसको दुनिया में रह जाना है, जाना है बस जाना है, उज्जैन नगरिया जाना है।
रोक ना रास्ता जाने दे मुझको, महाकाल ने बुलाया है, वहीं पर जाकर कहूंगा मैं, किस किस ने मुझे रुलाया है, एक तेरे सिवा ओ बाबा, कोई ना सुनने वाला है, बस तू ही अपना है भोले, जग सारा बेगाना है, जाना है बस जाना है,
Shiv Bhajan Lyrics in Hindi
उज्जैन नगरिया जाना है।
महाकाल लोक का यह मंजर, कितना सुहाना होगा, कितनी दुआयें लब पर, ले कर बैठा दीवाना होगा, उस मांगते की सुनके सदायें, महाकाल जब आएंगे, बेशक फिर उस दीवाने की, किस्मत ही खुल जाना है, जाना है बस जाना है, उज्जैन नगरिया जाना है।
मांग रहे हैं तुझ से ओ बाबा, झोली फैलाकर भीख, तेरे दर से जो भी मिलेगा, मेरे लिए सब ठीक,
मेरी नहीं औकात ओ बाबा, सब कुछ मैं पा जाऊं, एक नजर कर दो ओ बाबा, मिलने तुमसे आना है, जाना है पास जाना है, उज्जैन नगरिया जाना है, जाना है पास जाना है, उज्जैन नगरिया जाना है।
महाकाल मेरे, उज्जैन के राजा हैं, दुखिया रहे हैं दुखड़े अपने, महाकाल को सुनाना है, अब के सावन में हमने बस, एक ही जिद को ठाना है, जाना है पास जाना है, उज्जैन नगरिया जाना है, जाना है पास जाना है, उज्जैन नगरिया जाना है।
Ujjain Nagariya Jana H | Dewas Queen | New Mahakal Bhajna 2023 | MP3
महाकाल मेरे उज्जैन के राजा हैं-4 दुखिया रहे हैं दुखड़े अपने महाकाल को सुनाना है -2 अब के सावन में हमने बस एक ही जिद को ठाना है जाना है पास जाना है-2 उज्जैन नगरिया जाना है
Ujjain is a city in the Indian state of Madhya Pradesh and is one of the seven sacred cities in Hinduism. It is a significant pilgrimage destination for Hindus and Jains and is steeped in religious and cultural significance. आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं