ये जिंदगी मिली है, दिन दो चार के लिये, कुछ तो पल निकालो, भोले के गुणगान के लिये, ये जिंदगी मिली है, दिन दो चार के लिये, कुछ तो पल निकालो, भोले के गुणगान के लिये।
कई पुण्य किये होंगे,
जो ये मानव तन है पाया, पर भूल गया भगवन को, माया ने मन भरमाया, अब तक तो जीते आये, घर परिवार के लिये, ये जिंदगी मिली है, दिन दो चार के लिये।
तूने पाई पाई जोड़ी, कोई कमी ना छोड़ी, पर सुनले ये तू सुनले, तेरे साथ ना जाये एक कोड़ी, कुछ घर में पुण्य तो जोड़ो,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi,Kajal Malik Bhajan Lyrics Hindi
उस पार के लिये, ये जिंदगी मिली है, दिन दो चार के लिये।
ये जग है एक सराय, कोई आये और कोई जाये, इस का दस्तूर पुराना, कोई सदा ना टिकने पाये, अरे शिव भोले को भज ले, उद्धार के लिये, ये जिंदगी मिली है, दिन दो चार के लिये।
ये जिंदगी मिली है, दिन दो चार के लिये, कुछ तो पल निकालो, भोले के गुणगान के लिये, ये जिंदगी मिली है, दिन दो चार के लिये, कुछ तो पल निकालो, भोले के गुणगान के लिये।
शिव भजन | ये जिंदगी मिली है दिन दो चार के लिए | Zindagi Mili Hain Din Do Chaar Ke Liye | Kajal Malik
■ Title ▹Ye Zindagi Mili Hai Dekho Din Do Chaar Ke Liye ■ Artist ▹ Pallavi Narang ■ Singer ▹Kajal Malik ■ Music ▹ Pardeep Panchal ■ Lyrics & Composer ▹ Traditional ■ Editing ▹Max Ranga ■ Cameraman ▹Gulshan Bawa