या ते मर मिट जाना है साइयाँ साईं भजन
या ते मर मिट जाना है साइयाँ साईं भजन
मैं दुनियादारी छाड़ के साईंया,
तेरा इश्क कमोणा है,
या ते मर मिट जाना है साईंया, या फिर तैनूं पाऊणा है,
पाऊणा है तैनूं, पाऊणा ऐ।।
जिथे तू वस्दा, दुखां दा उठे होवे न एहसास कदे,
तेरी बुकल च सुक्के उठिए, ना ओ पल आ जाण काश कदे,
खुश हो लइए तैनूं चेते कर, नहीं तां रोणा है,
या ते मर मिट जाना है साईंया, या फिर तैनूं पाऊणा है।।
साडा हाल तेरे बिन इंज साईंया, जीवे पानी बिना मछली दा,
तेरा नाम मैं हर था लिख लइणा, भर रंग फकीरी असली दा,
है चींटी चादर मन मेरा, तेरे नाम दा रंग छोड़णा है,
या ते मर मिट जाना है साईंया, या फिर तैनूं पाऊणा है।।
तू शहवां दा है शाह साईंया, तू अली, तू मस्त कालंधर है,
तू पीर फकीर वी साईंया, तू वस्दा सब दे अंदर है,
तेरे दर दे सजदे करदा, रवा लंबे दा ऐहो चावणा है,
या ते मर मिट जाना है साईंया, या फिर तैनूं पाऊणा है।।
तेरा इश्क कमोणा है,
या ते मर मिट जाना है साईंया, या फिर तैनूं पाऊणा है,
पाऊणा है तैनूं, पाऊणा ऐ।।
जिथे तू वस्दा, दुखां दा उठे होवे न एहसास कदे,
तेरी बुकल च सुक्के उठिए, ना ओ पल आ जाण काश कदे,
खुश हो लइए तैनूं चेते कर, नहीं तां रोणा है,
या ते मर मिट जाना है साईंया, या फिर तैनूं पाऊणा है।।
साडा हाल तेरे बिन इंज साईंया, जीवे पानी बिना मछली दा,
तेरा नाम मैं हर था लिख लइणा, भर रंग फकीरी असली दा,
है चींटी चादर मन मेरा, तेरे नाम दा रंग छोड़णा है,
या ते मर मिट जाना है साईंया, या फिर तैनूं पाऊणा है।।
तू शहवां दा है शाह साईंया, तू अली, तू मस्त कालंधर है,
तू पीर फकीर वी साईंया, तू वस्दा सब दे अंदर है,
तेरे दर दे सजदे करदा, रवा लंबे दा ऐहो चावणा है,
या ते मर मिट जाना है साईंया, या फिर तैनूं पाऊणा है।।
Yatan Mar Mit Jana Saiyan Sai Bhajan By Luv-Kush [Full Video Song] I Meri Bigdi Banade Sai
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
About Bhajan -
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Sai Bhajan: Yatan Mar Mit Jana Saiyan
VIDEO DIRECTOR: BABA KAMAL
Album Name: Meri Bigdi Banade Sai
Singers: Luv-Kush
Music Director: Luv-Kush
Lyricist: AMRIT LAMBA
VIDEO DIRECTOR: BABA KAMAL
Album Name: Meri Bigdi Banade Sai
Singers: Luv-Kush
Music Director: Luv-Kush
Lyricist: AMRIT LAMBA
जब किसी के हृदय में अपने आराध्य के प्रति प्रेम इतना प्रबल हो जाता है कि संसार की सारी मोह-माया, रिश्ते-नाते और भौतिक आकर्षण अर्थहीन लगने लगते हैं, तब साधक का जीवन केवल एक ही लक्ष्य में सिमट जाता है—अपने ईश्वर को पाना या उसी में विलीन हो जाना। यह प्रेम साधारण नहीं, बल्कि सम्पूर्ण समर्पण और आत्म-विस्मृति का प्रतीक होता है। ऐसी अवस्था में साधक अपने आराध्य की निकटता, उसकी छाया और उसकी शरण को ही सबसे बड़ा सुख मानता है। वह चाहता है कि जीवन का हर क्षण उसी की याद, उसी की भक्ति और उसी के प्रेम में बीते। उसके लिए संसार का हर सुख, हर उपलब्धि केवल अपने ईश्वर के नाम में ही सार्थक है।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
