जय जय मां तेरी जय हो मां, जय जय मां तेरी जय हो मां।
मैया रानी से मिलना बड़ा जरूरी, मैया प्यारी से मिलना बड़ा जरूरी, मैया रानी से मिलना बड़ा जरूरी, मैया प्यारी से मिलना बड़ा जरूरी।
जो मैं होती पवन बसंती, झोका बनकर आती, मैया रानी की चुनरी को, लहर लहर लहराती, बन ना सकी मै हवा का झोंका, ये मेरी मजबूरी, मैया रानी से मिलना बड़ा जरूरी, मैया प्यारी से मिलना बड़ा जरूरी।
जो मै होती काली बदरीया, छम छम नीर बहाती, बरस बरस कर गरज गरज कर, मैया को नहलाती, बन ना सकी मै काली बदरिया, ये मेरी मजबूरी, मैया रानी से मिलना बड़ा जरूरी, मैया प्यारी से मिलना बड़ा जरूरी।
जो मै होती बन की मोरनी, छम छम नाच दिखाती, नाच नाच कर, कूद कूद कर, मैया जी को रिझाती, बन ना सकी मै बन की मोरनी, ये मेरी मजबूरी, मैया रानी से मिलना बड़ा जरूरी, मैया प्यारी से मिलना बड़ा जरूरी।
जो मै तेरा पता जानती, खत लिखती भिजवाती, सब रसकन को संग में लेकर, तुम से मिलने आती, पता मेरे पास नहीं, ये मेरी मजबूरी, मैया रानी से मिलना बड़ा जरूरी, मैया प्यारी से मिलना बड़ा जरूरी।
जय जय मां तेरी जय हो मां, जय जय मां तेरी जय हो मां।
मैया रानी से मिलना बड़ा जरूरी, मैया प्यारी से मिलना बड़ा जरूरी, मैया रानी से मिलना बड़ा जरूरी, मैया प्यारी से मिलना बड़ा जरूरी।