आज सभी भक्तों पर माँ की लहरायेगी

आज सभी भक्तों पर माँ की लहरायेगी

नाचो ता ता थैया,
नाचो ता ता थैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया।

जब बच्चो का प्रेम देखकर,
मैया खुश हो जाती,
खोल चुनड़ का पल्ला,
अपने बच्चो पर लहराती,
धन बरसेगा चुनड़ी से,
सावन में जैसे बदरिया,
नाचो ता ता थैया,
नाचो ता ता थैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया।

सर को झुका कर क्यूँ,
गुमशुम बैठे हो इतने पीछे,
उस पर धन बरसेगा जो,
आये चुनड़ी के नीचे,
कौन कहाँ पर बैठा है,
ये देख रही मेरी मैया,
नाचो ता ता थैया,
नाचो ता ता थैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया।

कभी कभी मिलता है,
सोनू भक्तों को ये मौका,
चुनड़ी पकड़ कर जो नाचे,
वो किस्मत वाला होता,
चूक ना जाना आज मिला है,
मौका इतना बढ़िया,
नाचो ता ता थैया,
नाचो ता ता थैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया।

आज सभी भक्तों पर माँ की,
लहरायेगी चुनड़िया,
नाचो ता ता थैया,
नाचो ता ता थैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया,
जय जय मैया।
 


LATEST JEEN MATA NAVRATRI BHAJAN (2014) | "MAA KI LEHRAYEGI CHUNARIYA" BY SAURAV MADHUKAR

Next Post Previous Post