आया पावन सोमवार चलो भजन

आया पावन सोमवार चलो भजन

आया पावन सोमवार चलो,
शिव मंदिर को जाये,
चलो शिव मंदिर को जाये,
शिव जी का दर्शन का पाये,
आया पावन सोमवार चलो,
शिव मंदिर को जाए।

ये लो पूजा की थाली और,
धूप दीप सजा लो,
गंगा जल का इक लौटा,
शिव पिंडी को नहला दो,
करो बम बम की जयकार,
चलो शिव मंदिर को जाये
आया पावन सोमवार चलो,
शिव मंदिर को जाए।

है सोमवार व्रत न्यारा,
ये सोये भाग जगाये,
इस व्रत को रखने वाला,
मुँह माँगा फल है पाये,
हो जाये भाव से पार,
चलो शिव मंदिर को जाये
आया पावन सोमवार चलो,
शिव मंदिर को जाए।

शिव शंकर ओगड दानी,
देवों में ना कोई सानी,
पिये विश का प्याला,
मेरे नील कंठ वरदानी,
शृष्टि के पालनहार ,
चलो शिव मंदिर को जाये
आया पावन सोमवार चलो,
शिव मंदिर को जाए।
आया पावन सोमवार चलो,
शिव मंदिर को जाये,
चलो शिव मंदिर को जाये,
शिव जी का दर्शन का पाये,
आया पावन सोमवार चलो,
शिव मंदिर को जाए।




सोमवार सुबह का बहुत ही भक्ति पूर्ण शिव भोलेनाथ का भजन: आया पावन सोमवार : Aaya Pavan Somwar
Next Post Previous Post