बाबा तेरे जैसा सहारा नहीं है भजन

बाबा तेरे जैसा सहारा नहीं है भजन

बाबा तेरे जैसा,
सहारा नहीं है,
दुनिया में ढूंढा कोई,
हमारा नहीं है।।

मिलती ना दौलत से,
खुशियां वो दी है,
तेरी शरण में,
संवरी जिंदगी है,
तेरे बिन गुजारा,
हमारा नहीं है,
बाबा तेरे जैसा,
सहारा नहीं है,
दुनिया में ढूंढा कोई,
हमारा नहीं है।।

इतना दिया है,
कैसे संभालूं,
जितना है जीवन मेरा,
गुणगान गा लूं,
फरेबी जमाना,
किसी का नहीं है,
बाबा तेरे जैसा,
सहारा नहीं है,
दुनिया में ढूंढा कोई,
हमारा नहीं है।।

जो मैंने खोया उसका,
गम तो नहीं है,
जो तुमको पाया,
वो खुशी कम नहीं है,
अभिषेक तेरा,
बेसहारा नहीं है,
बाबा तेरे जैसा,
सहारा नहीं है,
दुनिया में ढूंढा कोई,
हमारा नहीं है।।

बाबा तेरे जैसा,
सहारा नहीं है,
दुनिया में ढूंढा कोई,
हमारा नहीं है।।


Baba Tere Jaisa Sahara Nahi Hai | बाबा तेरे जैसा सहारा नहीं है | Abhishek Nama | Official Video

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post