थारी माया नगरी या, काई काम की, राणा जी माेहे, लागी लगन, घनश्याम की, मै तो बावरी भई रे, हरि नाम की, राणा जी मोहे लागी, लगन घनश्याम की।
पायो राम रतन, धन मोकलो, अब यह झूठी माया को, काई सोचनो, ना भावे मने चूड़ा राणा, ना ही काजल टीकी, नटवर नागर आगे आगे, सबरी चीजा फीकी, थारी माया नगरी, या काई काम की, राणा जी माेहे लागी,
meera Bai Bhajan Lyrics Hindi
लगन घनश्याम की।
मैं तो ले के एक तारा, नाचू जोर की, मैं तो दरस दीवानी, चित्त चोर की, राणा ना कर तू बाता, अज्ञान की, राणा जी माेहे लागी, लगन घनश्याम की।
राणा भक्ति में शक्ति,
बड़ी भारी रेे, रखा अमृत है, नाम गिरधारी रे, श्याम मीरा का, मीरा घनश्याम की, राणा जी माेहे लागी, लगन घनश्याम की।
थारी माया नगरी या, काई काम की, राणा जी माेहे, लागी लगन, घनश्याम की, मै तो बावरी भई रे, हरि नाम की, राणा जी मोहे लागी, लगन घनश्याम की।
Khatu Shyam Ji | श्री श्याम चैनल धार्मिक,सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रसारण कर समाज मे सकारात्मक वातावरण को बनाए रखने के लिये सक्रिय है,हम सभी धर्म स्थलों के लाइव दर्शन लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने का प्रयास करते है ।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।