तेरा पीला पीताम्बर ओ सांवरे, उसमें गोटा लगा है ओ सांवरे, दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे, सुन ओ सांवरे।
तेरे पैरों पायलिया ओ सांवरे, उसमें घुंघरू जड़ा है ओ सांवरे, दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे, सुन ओ सांवरे।
हमने देखी तुम्हारी राधा बड़ी, उनमें नखरा भरा है ओ सांवरे,
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे, सुन ओ सांवरे।
तेरे लाखों भक्त है ओ सांवरे, उनमें भाव भरा है ओ सांवरे, दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे, सुन ओ सांवरे।
दिल तुमसे लगा है ओ सांवरे | Dil Tumse Laga Hai O Saware | Krishna Bhajan | Simran Rathore
Song Info :- ◉ Title ▸Dil Tumse Laga Hai O Sanvare ◉ Artist ▸ Deepika ◉ Singer ▸Simran Rathore ◉ Music ▸Kuldeep Mali Aala ◉ Lyrics & Composer ▸Traditional ◉ Editing ▸Utsav Sehgal