बालाजी के नाम का आनन्द लीजिये

बालाजी के नाम का आनन्द लीजिये

 
बालाजी के नाम का आनन्द लीजिये Balaji Ke Naam Ka Aanad Lijiye Lyrics

बालाजी के नाम का,
आनन्द लीजिये,
चरणों में हाजिरी,
लगा लीजिये।

ऐसे क्यों बैठे हो,
तालिया बजाइये,
बाबा तो आयेंगे,
प्यार से बुलाइये,
चरणों में सर को,
झुका लीजिये,
चरणों में हाजिरी,
लगा लीजिये।

ये जिन्दगी भक्तों,
बाबा की देन है,
कर लो भजन थोड़ा,
मिले दिल को चैन है,
हाथों को अपने,
उठा लीजिये,
चरणों में हाजिरी,
लगा लीजिये।

बालाजी के नाम का,
आनन्द लीजिये,
चरणों में हाजिरी,
लगा लीजिये।
 

हनुमान जयंती भजन | बालाजी के नाम का आनन्द लीजिए | Hanuman Bhajan | Balaji Bhajan | Sheela Kalson

■ Title ▹Balaji Ke Naam Ka Anand Lijiye
■ Artist ▹Priyanka
■ Singer ▹Sheela Kalson
■ Music ▹ Pardeep Panchal
■ Lyrics & Composer ▹ Traditional
■ Editing ▹ Utsav Sehgal

Next Post Previous Post