तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है लिरिक्स Takdeer Bananewale Ne Bhajan Lyrics
तकदीर बनाने वाले ने,
कैसी तकदीर बनाई है,
तकदीर बनाने वाले ने,
कैसी तकदीर बनाई है।
जब मायके में मैया होती है,
तब भाई गले लगाता है,
जब मायके में मैया गुजर गई,
तब भाई भी ठुकराता है,
तकदीर बनाने वाले ने,
कैसी तकदीर बनाई है।
जब पैसा पास में होता है,
तो दुनिया पास बुलाती है,
जब पैसा खत्म हो जाता है,
तो दुनिया भी ठुकराती है,
तकदीर बनाने वाले ने,
कैसी तकदीर बनाई है।
जब गोद में ललना होता है,
तो सासुल पास बिठाती है,
जब सुनी गोद रहे मेरी,
तो सासुल भी ठुकराती है,
तकदीर बनाने वाले ने,
कैसी तकदीर बनाई है।
जब कंचन काया होती है,
तब साजन भी गले लगाते हैं,
जब काया साथ ना देती है,
तो साजन जी ठुकराते हैं,
तकदीर बनाने वाले ने,
कैसी तकदीर बनाई है।
अब तो हरि सुमर गुरु नाम सुमर,
हरि सुमिरन में बड़ी शक्ति है,
जब सर पर हाथ हो सतगुरु का,
फिर नैया पार हो जाती है,
तकदीर बनाने वाले ने,
कैसी तकदीर बनाई है।
तकदीर बनाने वाले ने,
कैसी तकदीर बनाई है,
तकदीर बनाने वाले ने,
कैसी तकदीर बनाई है।
तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है | Nirgun Bhajan | Satsangi Bhajan (Singer : Sheela Kalson)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
■ तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है | Nirgun Bhajan | Satsangi Bhajan (Singer : Sheela Kalson) ▹ Takdeer Bnane Wale Ne Kaisi Takdeer Bnayi Hai
■ Artist ▹ Ritu
■ Singer ▹ Sheela Kalson
■ Music ▹ Kuldeep Mali Aala
■ Keyboard Player ▹ Sachin Kamal
■ Lyrics & Composer ▹ Traditional
■ Song Production Support ▹ Rajesh Madina
■ Editing ▹Max Ranga
■ Cameraman ▹Gulshan Bawa
■ Artist ▹ Ritu
■ Singer ▹ Sheela Kalson
■ Music ▹ Kuldeep Mali Aala
■ Keyboard Player ▹ Sachin Kamal
■ Lyrics & Composer ▹ Traditional
■ Song Production Support ▹ Rajesh Madina
■ Editing ▹Max Ranga
■ Cameraman ▹Gulshan Bawa
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं