मालिक को भूल नहीं प्यारे भजन

मालिक को भूल नहीं प्यारे भजन

मालिक को भूल नहीं प्यारे भजन

मालिक को भूल नहीं प्यारे,
जमरा मुश्किल से आया है।

कई युगों से तू भटका,
लख चौरासी में अटका,
बार बार जनि में लटका,
मानुष तन दुर्लभ पाया है,
मालिक को भूल नहीं प्यारे,
जमरा मुश्किल से आया है।

धन और धाम नहीं तेरा,
तू कहता कुटुम्ब है मेरा,
अंत में काल ने घेरा,
नहीं तेरी ये काया है,
मालिक को भूल नहीं प्यारे,
जमरा मुश्किल से आया है।

प्रभु ने रूप दिया भारी,
बन बैठा तू बलकारी,
सुध-बुध भूल गया सारी,
चित से क्यों राम भुलाया है,
मालिक को भूल नहीं प्यारे,
जमरा मुश्किल से आया है।

गुरु लूम्बानाथ शरणा,
सत्संग बिना कैसे हो तिरना,
बलवन्त कुछ काल से डरना,
संतों ने यूं फरमाया है,
मालिक को भूल नहीं प्यारे,
जमरा मुश्किल से आया है।

मालिक को भूल नहीं प्यारे,
जमरा मुश्किल से आया है।



मालिक_को_भूल_नही_प्यारे || सुपरहिट चेतावनी भजन || समुन्द्र चेलासरी !! Samunder Chelasari

Malik ko bhul na pyare --- Superhit chetawani bhajan
Singer ---Samundar lout chelasari
Dholak------Manpal khodan
Ricording----Jay kamal Studio Bikaner
SSM Music Rajasthani ki---शानदार प्रस्तुति


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post