चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों

चलो शिव शंकर के,
मंदिर में भक्तों,
जय जय शिव शम्भू,
जय जय शिव शम्भू।

लिया नाम जिसने भी,
शिवजी का मन से,
उसे भोले शंकर ने,
अपना बनाया,
खुले उसपे सब द्वार,
शिव कि दया के,
जो श्रद्दा से भोले के,
मंदिर में आया।

हर हर हर महादेव की जय हो,
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो।

चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों,
शिव जी के चरणों में सर को झुकाए,
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन,
जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं,
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों।

हर हर महादेव की जय हो,
हर हर महादेव की जय हो।

ये संसार है झूठी माया का बंधन,
शिवालय में मार्ग है मुक्ति का भक्तों,
ॐ नमः शिवाय नमो।

महादेव का नाम लेने से हर दिन,
मिलेगा हमें दान शक्ति का भक्तों,
मिट्टी में मिट्टी की काया मिलेगी,
चलो आत्मा को तो कुंदन बनाएं,
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों।

कहीं भी नहीं अंत उस की दया का,
करें वंदना उस दयालु पिता की,
ॐ नमः शिवाय नमो,
हमें भी मिले छावं उसकी कृपा की,
हमें भी मिले भीख उसकी दया की,
लगाकर समाधि करें शिव का सुमिरन,
यूँ सोये हुए भाग्य अपने जगाएं,
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों।

करें सब का कल्याण,
कल्याणकारी,
भरे सबके भण्डार त्रिनेत्र धारी,
ॐ नमः शिवाय नमो,
कोई उसको जग में कमी ना रहेगी,
बनेगा जो तनमन से शिव का पुजारी,
करें नाम लेकर सफल अपना जीवन,
ये अनमोल जीवन यूँही ना गवाए,
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों।

शिव जी के चरणों में सर को झुकाए,
करें अपने तन मन को गंगा सा पावन,
जपें नाम शिव का भजन इनके गाएं,
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तों।

हर हर हर महादेव की जय हो,
शंकर शिव कैलाशपति की जय हो,
हर हर हर महादेव की जय हो।
 



चलो शिव शंकर के मंदिर में,Chalo Shiv Shankar Ke Mandir Mein, VIPIN SACHDEVA, HD Video, Shiv Aradhana
Next Post Previous Post