हुआ तेरे जैसा राम भक्त कोई और नहीं भजन

हुआ तेरे जैसा राम भक्त कोई और नहीं भजन

हुआ तेरे जैसा राम भक्त कोई और नहीं भजन

हुआ तेरे जैसा राम भक्त,
कोई और नहीं,
सुनो बजरंग बाला मेरे,
कोई तुझ सा और नहीं।

घिरे निराशा में स्वामी,
श्री राम को समझाए,
लांघ समुद्र पहुंचे,
तुम सिया सुधि लाए,
मारी सुरसा, मारा अक्षय,
रावण की शान गई,
हुआ तेरे जैसा राम भक्त,
कोई और नहीं।

मेघनाथ जब रण में,
था लक्ष्मण पे भारी,
चढ़ा प्रत्यंचा उसने,
जब शक्ति थी मारी,
राम रोए, धीर खोए,
कहे तुम बिन आस नहीं,
हुआ तेरे जैसा राम भक्त,
कोई और नहीं।

तनुज विश्रवा ने बाला जी,
था जब व्यंग कसा,
फाड़ के सीना दिखा दिया,
था वहां दरबार सजा,
जो लंकापति हुआ त्रप्त,
तेरी जय जयकार करी,
हुआ तेरे जैसा राम भक्त,
कोई और नहीं।

ओ बाला जी तुमने,
हैं सब के कष्ट हरे,
जो भी शरण में आए,
सारी चिंता दूर करे,
अजय कौशिक कहे बाबा,
मेरा तुम बिन कोई नहीं,
हुआ तेरे जैसा राम भक्त,
कोई और नहीं।

हुआ तेरे जैसा राम भक्त,
कोई और नहीं,
सुनो बजरंग बाला मेरे,
कोई तुझ सा और नहीं।



हनुमान जी का बिलकुल नया भजन|||जिसने भी सुना उसी का भाग्य सँवरा|||#bhajan #hanumanbhajan #balaji

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
श्री हनुमान जी जैसे राम भक्त जगत में कहीं नहीं हैं, समर्पण भाव का वे पराकाष्टा हैं। वे बजरंग बली के रूप में निराशा में घिरे स्वामी राम को समुद्र लांघकर सिया की सुधि लाए तथा सुरसा और अक्षय का संहार कर रावण की शान तोड़ी। मेघनाथ के भारी शस्त्र से लक्ष्मण को बचाया जब राम धीर खो बैठे। सबके कष्ट हरते हुए शरणागतों की सभी चिंताएं दूर कर देते हैं। श्री बालाजी महाराज अपने भक्तों के समस्त कष्ट कर लेते हैं और अष्ट सिद्धि और नव निधि के दाता हैं। 
 
हनुमान जी अत्यंत निराले और अद्वितीय हैं, क्योंकि उनके जैसा बल, बुद्धि और भक्ति का संगम पूरे ब्रह्मांड में कहीं और देखने को नहीं मिलता। वे जहाँ एक ओर असीम शक्ति के स्वामी और 'अतुलितबलधामम्' हैं, वहीं दूसरी ओर उनमें अहंकार का अंश मात्र भी नहीं है और वे स्वयं को सदैव प्रभु श्री राम का विनम्र दास ही मानते हैं। उनकी महिमा इसलिए भी सबसे अलग है क्योंकि वे 'अष्ट सिद्धि और नौ निधि' के दाता होकर भी अत्यंत सरल और सुलभ हैं। संकट के समय वे अपने भक्तों के लिए रक्षक बनकर खड़े हो जाते हैं।  
 
लो जी आ गई आपके अपने भाई पंडित अजय कुमार कौशिक की तरफ से नये साल की सौगात। हनुमान जी का बिलकुल नया भजन। 
भजन == हुआ तेरे जैसा राम भग्त कौई और नही
लेखक === पंडित अजय कुमार कौशिक 
गायक === पंडित अजय कुमार कौशिक 
म्युजिक === सुमित म्युजिकल गुरूप
साथी ==== माँ सरस्वती बाल संग कीर्तन मंडल 
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post