श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान
श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान भजन
श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो।
तुम गर्व से सबको कहते हो,
तुम सियाराम के सेवक हो,
गर इसको कहें अभिमान तो,
फिर अभिमान तुम्हारे जैसा हो।
दिन रात जपूं सुबह शाम जपूं,
मैं आठों पहर प्रभु राम जपूं,
मेरे भी लबों पे रघुवर का,
गुणगान तुम्हारे जैसा हो।
तुम जिनके मन में रहते हो,
उन्हें मेरे मन की कह देना,
दासी का भी प्रभु चरणों में,
स्थान तुम्हारे जैसा हो।
श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो।
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो।
तुम गर्व से सबको कहते हो,
तुम सियाराम के सेवक हो,
गर इसको कहें अभिमान तो,
फिर अभिमान तुम्हारे जैसा हो।
दिन रात जपूं सुबह शाम जपूं,
मैं आठों पहर प्रभु राम जपूं,
मेरे भी लबों पे रघुवर का,
गुणगान तुम्हारे जैसा हो।
तुम जिनके मन में रहते हो,
उन्हें मेरे मन की कह देना,
दासी का भी प्रभु चरणों में,
स्थान तुम्हारे जैसा हो।
श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो,
श्री राम से मेरा भी रिश्ता,
हनुमान तुम्हारे जैसा हो।
श्री राम से मेरा भी रिश्ता हनुमान तुम्हारे जैसा हो..Shri Ram Hanuman Bhajan /By Shweta
यह पद उस प्रेम और भक्ति का अद्भुत चित्र है जो प्रभु श्रीराम और उनके सेवक हनुमान के बीच अनन्त सूत्र की भाँति बँधा है। यहाँ आकांक्षा है कि वही अटूट नाता, वही समर्पण और वही निष्ठा अपने जीवन में भी उतर आए। यह रिश्ता केवल आराधना का नहीं, आत्मसमर्पण का है—जहाँ भक्त का अस्तित्व पूरी तरह प्रभु के चरणों में विलीन हो जाता है।गायिका - श्वेता पाण्डेय मंगलवार और शनिवार हनुमान जी का मंगलकारी भजन
हनुमान जी का बहुत ही मीठा भजन
श्री राम हनुमान संकीर्तन भजन
प्रभु भक्ति से जोड़ने वाला हनुमान जी का मनमोहक भजन
हनुमान जी का बहुत ही मीठा भजन
श्री राम हनुमान संकीर्तन भजन
प्रभु भक्ति से जोड़ने वाला हनुमान जी का मनमोहक भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
