दादी की धुन में चले हम,
दुनिया से क्या लेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी की धुन में चले हम,
दुनिया से क्या लेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना।
हर घर में ज्योत जलाने का,
है संकल्प हमारा,
जय दादी की जय दादी की,
हम भक्तों का है नारा,
हर घर में ज्योत जलाने का,
है संकल्प हमारा,
जय दादी की जय दादी की,
हम भक्तों का है नारा,
सब की जुबां पे,
दादी नाम हो बस,
इतना ही कहना,
तभी तो दादी जी की,
सेना है ये,
दादी जी की सेना।
दादी भक्तों का ये देखो,
परिवार बढ़ता जाये,
जय जय हो झुंझनवाली मां,
संसार ये कहता जाये,
दादी भक्तों का ये देखो,
परिवार बढ़ता जाये,
जय जय हो झुंझनवाली मां,
संसार ये कहता जाये,
हमको तो मां रानीसती के,
चरणों में है रहना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना।
झुंझन वाली दादी का,
हर घर में बजता डंका,
सौरभ मधुकर जग जान गया,
अब नहीं है कोई शंका,
झुंझन वाली दादी का,
हर घर में बजता डंका,
सौरभ मधुकर जग जान गया,
अब नहीं है कोई शंका,
धर्म ध्वजा झूंझन वाली,
दादी की कभी झुके ना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना।
दादी की धुन में चले हम,
दुनिया से क्या लेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी की धुन में चले हम,
दुनिया से क्या लेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना।
दुनिया से क्या लेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी की धुन में चले हम,
दुनिया से क्या लेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना।
हर घर में ज्योत जलाने का,
है संकल्प हमारा,
जय दादी की जय दादी की,
हम भक्तों का है नारा,
हर घर में ज्योत जलाने का,
है संकल्प हमारा,
जय दादी की जय दादी की,
हम भक्तों का है नारा,
सब की जुबां पे,
दादी नाम हो बस,
इतना ही कहना,
तभी तो दादी जी की,
सेना है ये,
दादी जी की सेना।
दादी भक्तों का ये देखो,
परिवार बढ़ता जाये,
जय जय हो झुंझनवाली मां,
संसार ये कहता जाये,
दादी भक्तों का ये देखो,
परिवार बढ़ता जाये,
जय जय हो झुंझनवाली मां,
संसार ये कहता जाये,
हमको तो मां रानीसती के,
चरणों में है रहना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना।
झुंझन वाली दादी का,
हर घर में बजता डंका,
सौरभ मधुकर जग जान गया,
अब नहीं है कोई शंका,
झुंझन वाली दादी का,
हर घर में बजता डंका,
सौरभ मधुकर जग जान गया,
अब नहीं है कोई शंका,
धर्म ध्वजा झूंझन वाली,
दादी की कभी झुके ना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना।
दादी की धुन में चले हम,
दुनिया से क्या लेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी की धुन में चले हम,
दुनिया से क्या लेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना,
दादी जी की सेना है,
ये दादी जी की सेना।
Dadi Sena - Anthem Song | Dadi Ji Ki Sena | Rani Sati Dadi Bhajan | Saurabh Madhukar Keshav Madhukar
Voice & Lyrics: Saurabh Madhukar & Keshav Madhukar (Kolkata)
Music Label: Sur Saurabh Industries.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं