तेरा दर मिल गया मुझको लिरिक्स तेरा Tera Dar Mil Gaya Lyrics

तेरा दर मिल गया मुझको लिरिक्स तेरा Tera Dar Mil Gaya Lyrics

 
तेरा दर मिल गया मुझको लिरिक्स तेरा Tera Dar Mil Gaya Lyrics

तेरा दर मिल गया मुझको,
सहारा हो तो ऐसा हो,
तेरी कृपा से चलता है,
गुज़ारा हो तो ऐसा हो।

जमाने में नहीं देखी,
कोई सरकार इन जैसी,
हमें ये नाज है मालिक,
हमारा हो तो ऐसा हो।

ये हर दिल की तमन्ना है,
तेरी चौखट पे दम निकले,
रहे तू सामने मेरे,
नज़ारा हो तो ऐसा हो।

किसी ने नौकरी माँगी,
किसी ने चाकरी माँगी,
मेरा तो बाप ही तू है,
सितारा हो तो ऐसा हो।

गया ना लौटकर खाली,
जो आया माँगने तुमसे,
दिया औकात से ज़्यादा,
द्वारा हो तो ऐसा हो।

तेरा दर मिल गया मुझको,
सहारा हो तो ऐसा हो,
तेरी कृपा से चलता है,
गुज़ारा हो तो ऐसा हो।
 

Tera Dar Mil Gaya Mujhko | Raj Pareek | Latest Khatu Shyam Bhajan | तेरा दर मिल गया मुझको

Voice - Raj Pareek
Lyrics & Additional Lyrics - Traditional & Raj Pareek
Music - Nitesh Sharma & Pritam Chowdhury
Mixed & Mastered - Abhishek Prajapati
Vocals Recorded @ RP Studios by Abhishek Prajapati
Director & Editor - Akash Sharma
Assistant Director - Sujit Shaw
+

एक टिप्पणी भेजें