अपना तो सांवरियां ये कैसा नाता है, देखे बिन तुझको ना मुझको चैन आता है, तेरे सिवा मिझको तो कुछ ना भाता है, देखे बिन तुझको ना मुझको चैन आता है।
आँखों में मेरे सूरत तुम्हारी, दिल में बसी है मूरत ये प्यारी, जादू भरी है ये जादू गारी, मुझपे छड़ी है तेरी खुमारी, लगता है हौले से तू मुस्काता है, देखे बिन तुझको ना मुझको चैन आता है।
सदियों पुराण रिश्ता हमारा,
Mukesh Kumar Meena Bhajan Lyrics Hindi
मेरी तो मंजिल तेरा ये द्वारा, होगा बता तुझको ग्वारा, टूटे कभी जो बंधन हमारा, जन्मो का ये रिश्ता असर दिखता है, देखे बिन तुझको ना मुझको चैन आता है।
आता रहा हूँ आता रहूँगा तेरा दिया मैं खाता रहूँगा,
हर्ष तेरा वो तेरा रहूँगा, कहना है जो भी तुमसे कहु गा, छोड़ तुझे दूजा दर रास ना आता है, देखे बिन तुझको ना मुझको चैन आता है।
अपना तो सांवरियां ये कैसा नाता है, देखे बिन तुझको ना मुझको चैन आता है, तेरे सिवा मिझको तो कुछ ना भाता है, देखे बिन तुझको ना मुझको चैन आता है।
तुझे ना देखूं तो चैन मुझे आता नही है...फिल्मी धुन पर आधारित कृष्ण भजन | Mukesh Kumar Bhajan