धमानवाली माँ बदलती तकदीरें

धमानवाली माँ बदलती तकदीरें

कभी जल्दी जल्दी कभी धीरे धीरे,
धमानवाली माँ बदलती तकदीरें,
कभी जल्दी जल्दी कभी धीरे धीरे,
मेरी भोड़कीवाली माँ बदलती तकदीरें।

कहते है कोई बदल न पाता है,
हांथो की रेखा,
पर ये करिश्मा करते माँ को,
रोज ही हमने देखा,
तभी तो ये दुनिया दीवानी इसकी रे,
धमानवाली माँ बदलती तकदीरें।

दीन दुखी लाखों ही आते है के द्वारे,
बारी बारी से मेरी मैया,
सबके काज सँवारे,
यहाँ पर तो भरती झोलियाँ सबकी रे,
धमानवाली माँ बदलती तकदीरें।

अगर भरोसा सच्चा हो तो,
काम बने इक पल में
देर उन्ही को लगती,
जिनके शंका रहती दिल में,
कहे सोनू रखो भावना सच्ची रे,
धमानवाली माँ बदलती तकदीरें।

कभी जल्दी जल्दी कभी धीरे धीरे,
धमानवाली माँ बदलती तकदीरें,
कभी जल्दी जल्दी कभी धीरे धीरे,
मेरी भोड़कीवाली माँ बदलती तकदीरें।
 



DHAMANAWALI MAA BADALTI TAKDIRE - SORAV MADHUKAR- JAI JAMWAI MATA

Next Post Previous Post