घड़ी फागुन मेले की आई कृष्णा भजन
भक्तों झूमो नाचो गाओ,
घड़ी फागुन मेले की आई,
साल भर इंतजार की घड़ियाँ,
श्याम भगतो की रंग है लाई,
श्याम का नाम बड़ा अनमोल,
श्याम की महिमा है भारी,
हर निशान पर श्याम लिखालो,
जयकारा श्री श्याम लगालो,
खाटू जाने की तैयारी।
श्याम प्रभु है कलयुग में,
देवो के देव निराले,
श्याम के भक्तों के होते है,
देखो ठाठ निराले,
खाटू में बैठा बाबा भरता,
सबकी झोली है खाली,
हर निशान पर श्याम लिखा लो,
जयकारा श्री श्याम लगा लो,
खाटू जाने की तैयारी।
गली गली और और शहर शहर में,
लगने लगे जय कारे,
चड़ा रंग है भक्तों पर,
खाटू जाने का प्यारे,
होली खेलेगे बाबा के संग में,
सब ने मन में है ठानी,
हर निशान पर श्याम लिखालो,
जयकारा श्री श्याम लगा लो,
खाटू जाने की तैयारी।
सतु भी भक्तों के संग में,
गावे खूब वधाई,
झूम झूम कर नाच नाच कर,
सब ने अर्जी लगाई,
बाबा पूरी करदे आस,
जो भक्तों के मन आई,
हर निशान पर श्याम लिखालो,
जयकारा श्री श्याम लगा लो,
खाटू जाने की तैयारी।
भक्तों झूमो नाचो गाओ,
घड़ी फागुन मेले की आई,
साल भर इंतजार की घड़ियाँ,
श्याम भगतो की रंग है लाई,
श्याम का नाम बड़ा अनमोल,
श्याम की महिमा है भारी,
हर निशान पर श्याम लिखालो,
जयकारा श्री श्याम लगालो,
खाटू जाने की तैयारी।
घड़ी फागुन मेले की आई,
साल भर इंतजार की घड़ियाँ,
श्याम भगतो की रंग है लाई,
श्याम का नाम बड़ा अनमोल,
श्याम की महिमा है भारी,
हर निशान पर श्याम लिखालो,
जयकारा श्री श्याम लगालो,
खाटू जाने की तैयारी।
श्याम प्रभु है कलयुग में,
देवो के देव निराले,
श्याम के भक्तों के होते है,
देखो ठाठ निराले,
खाटू में बैठा बाबा भरता,
सबकी झोली है खाली,
हर निशान पर श्याम लिखा लो,
जयकारा श्री श्याम लगा लो,
खाटू जाने की तैयारी।
गली गली और और शहर शहर में,
लगने लगे जय कारे,
चड़ा रंग है भक्तों पर,
खाटू जाने का प्यारे,
होली खेलेगे बाबा के संग में,
सब ने मन में है ठानी,
हर निशान पर श्याम लिखालो,
जयकारा श्री श्याम लगा लो,
खाटू जाने की तैयारी।
सतु भी भक्तों के संग में,
गावे खूब वधाई,
झूम झूम कर नाच नाच कर,
सब ने अर्जी लगाई,
बाबा पूरी करदे आस,
जो भक्तों के मन आई,
हर निशान पर श्याम लिखालो,
जयकारा श्री श्याम लगा लो,
खाटू जाने की तैयारी।
भक्तों झूमो नाचो गाओ,
घड़ी फागुन मेले की आई,
साल भर इंतजार की घड़ियाँ,
श्याम भगतो की रंग है लाई,
श्याम का नाम बड़ा अनमोल,
श्याम की महिमा है भारी,
हर निशान पर श्याम लिखालो,
जयकारा श्री श्याम लगालो,
खाटू जाने की तैयारी।
आपके सपनों को हकीकत बना देगा ये भजन : घडी फागुन मेले की आई : Superhit Khatu Shyam Bhajan : Bhajan
➤ Beautiful Song Lord Krishna. Top - Krishna bhajan.
➤ Song : घडी फागुन मेले की आई Ghadi Fagun Mele KI Aayi
➤ Singer : Vicky Sharma
➤Music : Vicky Sharma
➤Lyrics : S.N Pardhan Bagda
➤Special thanks : Om Prakash Sherawat
➤Producer : Rajesh Bhargava Raju
फागुन की वो घड़ी आते ही मन में एक अलग ही उमंग भर आती है, जैसे साल भर का इंतजार पूरा हो गया हो। रंगों की बौछार और जयकारों की गूंज से हर गली-मोहल्ला जगमगा उठता है। ये समय ऐसा है जब हर कोई अपने प्रिय बाबा के दर पर पहुंचने को बेताब हो जाता है, निशान चढ़ाने और मन की मनौती पूरी करने को। भक्तों के ठाठ देखकर लगता है कि सच्ची भक्ति ही जीवन का असली रंग है, जो हर दुख को भुला देती है।
यह भजन भी देखिये
