भोला नही माने रे नहीं माने शिव भजन
भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गये भंगिया को,
भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गये भंगिया को।
पीस पीस के गौरा हारी ,
भांग खावे शिव त्रिपुरारी,
हो देखो हो गये नशे में दीवाने,
मचल गये भंगिया को।
कहे गौरा से शिव भोला,
थोड़ी भंगिया तो पीसो ना,
कहे भोला से माँ गौरा,
कैसे गांजा तो खिचो ना,
तुम्हे देख जिया लगे घबराने,
मचल गये भंगिया को।
सारे मना मना हारे,
पर बात नही मानी ,
ज्यादा भांग धतूरे से ,
पिया होती है नुकसानी,
गौरा शिव को लगी है समझाने ,
मचल गये भंगिया को।
भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गये भंगिया को,
भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गये भंगिया को।
मचल गये भंगिया को,
भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गये भंगिया को।
पीस पीस के गौरा हारी ,
भांग खावे शिव त्रिपुरारी,
हो देखो हो गये नशे में दीवाने,
मचल गये भंगिया को।
कहे गौरा से शिव भोला,
थोड़ी भंगिया तो पीसो ना,
कहे भोला से माँ गौरा,
कैसे गांजा तो खिचो ना,
तुम्हे देख जिया लगे घबराने,
मचल गये भंगिया को।
सारे मना मना हारे,
पर बात नही मानी ,
ज्यादा भांग धतूरे से ,
पिया होती है नुकसानी,
गौरा शिव को लगी है समझाने ,
मचल गये भंगिया को।
भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गये भंगिया को,
भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गये भंगिया को।
भोला नहीं माने रे : Bhola Nahi Mane Re : Master Rana : Superhit Video Song : Soormandir
Song : Bhola Nahi Maane Re
Album : Bhola Nahi Mane
Singer : Master Rana
Music: SUNIL SHARMA
Label : Soor Mandir
भोले बाबा का वो नादान स्वभाव देखकर मन को कितनी हंसी आती है, जैसे कोई बच्चा अपनी पसंदीदा चीज पर जिद ठान ले। गौरा जी कितना समझाती हैं, मगर वो तो बस भंग की मस्ती में खो जाते हैं, नाचने लगते हैं बेफिक्र। ये लीला हमें सिखाती है कि सच्ची खुशी तो बेफिक्री में ही है, जब मन हर बंधन से आजाद हो जाए। नशे की वो दीवानगी देखो, कैसे सब कुछ भूलकर तांडव करने लगते हैं, और दुनिया को अपना रंग दिखा देते हैं।
यह भजन भी देखिये
