भोला नही माने रे नहीं माने
भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गये भंगिया को,
भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गये भंगिया को।
पीस पीस के गौरा हारी ,
भांग खावे शिव त्रिपुरारी,
हो देखो हो गये नशे में दीवाने,
मचल गये भंगिया को।
कहे गौरा से शिव भोला,
थोड़ी भंगिया तो पीसो ना,
कहे भोला से माँ गौरा,
कैसे गांजा तो खिचो ना,
तुम्हे देख जिया लगे घबराने,
मचल गये भंगिया को।
सारे मना मना हारे,
पर बात नही मानी ,
ज्यादा भांग धतूरे से ,
पिया होती है नुकसानी,
गौरा शिव को लगी है समझाने ,
मचल गये भंगिया को।
भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गये भंगिया को,
भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गये भंगिया को।
भोला नहीं माने रे : Bhola Nahi Mane Re : Master Rana : Superhit Video Song : Soormandir
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)