एक वादा यही आप से श्यामसुंदर मुझे चाहिए

एक वादा यही आप से श्यामसुंदर मुझे चाहिए

एक वादा यही आप से,
श्यामसुंदर मुझे चाहिए,
हारने जब लगूं दुख से मैं,
सामने सिर्फ तू चाहिए।।

आज तक तेरे बिन सांवरे,
एक भी ख्वाब देखा नहीं,
एक कदम भी चलूं तेरे बिन,
आज तक ऐसा सोचा नहीं,
जब सहारा न मुझको मिले,
पास में सिर्फ तू चाहिए,
एक वादा यही आप से,
श्यामसुंदर मुझे चाहिए।।

मैं रहूं इस जहां में कहीं,
श्याम, तू हो मेरे पास में,
तू बसे प्रार्थना में मेरी,
तू रहे मेरे एहसास में,
मेरी हिम्मत में ओ सांवरे,
बनके विश्वास तू चाहिए,
एक वादा यही आप से,
श्यामसुंदर मुझे चाहिए।।

पास जब कुछ नहीं था मेरे,
तूने सब कुछ दिया सांवरे,
ज़िंदगी के सफर में सदा,
साथी बनकर चला सांवरे,
‘मंत्री’ गाता रहे गुण तेरे,
ऐसी कृपा मुझे चाहिए,
एक वादा यही आप से,
श्यामसुंदर मुझे चाहिए।।

एक वादा यही आप से,
श्यामसुंदर मुझे चाहिए,
हारने जब लगूं दुख से मैं,
सामने सिर्फ तू चाहिए।।


जब दुनिया से हार जाओ तो ये सुनना..एक वादा यही आपसे श्याम सुंदर मुझे चाहिएBy -Dwarka Mantri

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Lyric :- Jayant Sankhla
(01185219548)
Music:- Gautam Gadoiya 
Shoot-Edit :- Kailash Tarani
C&P :- Divya Music Dewas
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post