गौरा ने बाजी मारी हार गये भोले नाथ

गौरा ने बाजी मारी हार गये भोले नाथ

 
गौरा ने बाजी मारी हार गये भोले नाथ Goura Ne Baji Mari Lyrics

एक बार शिव शंकर गौरा,
चौपड़ खेलें साथ,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोलेनाथ,
एक बार शिव शंकर गौरा,
चौपड़ खेलें साथ,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोलेनाथ।

शिव शंकर ने,
दांव लगाया है चंदा,
वो भी हारे और,
हार गये सिर गंगा,
हाथ जोड़कर गौरा बोली,
खेलो होश संभाल,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोलेनाथ।

शिव शंकर ने,
दांव लगाया सिलबट्टा,
वो भी हारे और,
हार गये भंग लोटा,
हाथ जोड़कर गौरा बोली,
खेलो होश संभाल,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोलेनाथ।

शिव शंकर ने,
दांव लगाया हाथ डमरु,
वो भी हारे और,
हार गये पग घुंघरू,
हाथ जोड़कर गौरा बोली,
स्वामी होश संभाल,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोलेनाथ।

शिव शंकर ने,
दांव लगाया नंदी को,
वो भी हारे और,
हार गये सब गण को,
हाथ जोड़कर गौरा बोली,
खेलो होश संभाल,
गौरा ने बाजी मारी,
हार गये भोलेनाथ।
 

शिव भजन गौरा ने बाजी मारी,हार गए भोले नाथ,सबसे ज्यादा श्रेष्ठ भजन है


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post