हर मंगलवार, हमारे घर आया करो, हर मंगलवार, हमारे घर आया करो, बाबा आया करो, फिर ना जाया करो, बाबा आया करो, फिर ना जाया करो, हर मंगलवार, हमारे घर आया करो।
लाल अटरिया बाबा, लाल किंवडिया,
बाबा लाल ध्वजा, फहराया करो, हर मंगलवार, हमारे घर आया करो।
कंचन थाल, कपूर की बाती, बाबा जगमग ज्योत, जलाया करो, हर मंगलवार, हमारे घर आया करो।
मोतीचूर मगज के लाडू,
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi
बाबा रुच रूच भोग, लगाया करो, हर मंगलवार, हमारे घर आया करो।
राम लखन और, भरत शत्रुघ्न, बाबा संग में सीता, को लाया करो, हर मंगलवार, हमारे घर आया करो।
तुलसीदास आस,
रघुवर की, बाबा भक्तों का मान, बढ़ाया करो, हर मंगलवार, हमारे घर आया करो।
हर मंगलवार, हमारे घर आया करो, हर मंगलवार, हमारे घर आया करो, बाबा आया करो, फिर ना जाया करो, बाबा आया करो, फिर ना जाया करो, हर मंगलवार, हमारे घर आया करो।