श्रृंगार किया है, प्यार किया है, रे श्याम प्यार किया है, हर रोज श्याम तेरा, श्रृंगार किया है, प्यार किया है, रे श्याम प्यार किया है।
बनके फिरू मैं तो,
तेरा दीवाना, पागल समझने, लगा है जमाना, मांझी बना तू, साथी बना तू, जब से श्याम तेरा, दीदार किया है, प्यार किया है, रे श्याम प्यार किया है।
पांव मेरे पड़ते, नहीं है जमीं पर, दिल मेरा लगता,
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
नहीं है कहीं पर, तकदीर बन गई, बिगड़ी संवर गई, जब से तूने मुझको, स्वीकार किया है, प्यार किया है, रे श्याम प्यार किया है।
अब ना मैं दुनिया की, परवाह करूंगा, प्रेम किया बनवारी, फिर क्यों डरूंगा, मैं हूं तुम्हारा,
तू है हमारा, मैंने चोला शर्म का, उतार दिया है, प्यार किया है, रे श्याम प्यार किया है।
हर रोज श्याम तेरा, श्रृंगार किया है, प्यार किया है, रे श्याम प्यार किया है, हर रोज श्याम तेरा, श्रृंगार किया है, प्यार किया है, रे श्याम प्यार किया है।
श्री श्याम भजन हर रोज श्याम तेरा सिंगार किया है, बहुत ही लाजवाब भजन
सभी भक्तों से निवेदन है अगर आपको हमारे भजन अच्छे लगते हैं तो लाइक कीजिए शेयर कीजिए और कमेंट में जरूर लिखकर बताएं कि आपको हमारे भजन कैसे लगते हैं हम आपके कमेंट का बेसब्री से इंतजार करते हैं और कमेंट पढ़कर हमें बहुत खुशी मिलती है