कौन सुनेगा रे मेरी तुम बिन भोले

कौन सुनेगा रे मेरी तुम बिन भोले

 
कौन सुनेगा रे मेरी तुम बिन भोले Kon Sunega Re Meri Lyrics

कौन सुनेगा रे मेरी,
तुम बिन भोले कौन सुने,
तुम बिन भोले कौन सुने,
तुम बिन भोले कौन सुने,
तुम बिन भोले कौन सुने,
तुम बिन भोले कौन सुने,
मेरी तुम बिन भोले कौन सुने,
कौन गिनेगा रे,
मेरी तुम बिन पिड़ा कौन गिने,
कौन सुनेगा रे मेरी,
तुम बिन भोले कौन सुने।

दर दर पर मैंने अर्जी लगाई,
आकर तुमको पुकारा,
दुनिया से इंकार मिला है,
आखिर तेरा सहारा,
आखिर तेरा सहारा,
कैसे बनेगा रे मेरा,
बिगड़ा नसीबा कैसे बने,
कौन सुनेगा रे मेरी,
तुम बिन भोले कौन सुने।

रो रो के फरियाद करूं मैं,
सुन ले लखदातारी।
अपना जानके तुझको बाबा,
मैंने अर्ज गुजारी,
मैंने अर्ज गुजारी,
कैसे बसेगा रे मेरा,
उजड़ा गुलशन कैसे बसे,
कौन सुनेगा रे मेरी,
तुम बिन भोले कौन सुने।

किस दुनिया में तुम हो बाबा,
हारे के रखवाले,
हारा हुआ मैं शरण में आया,
जाऊं किसके द्वारे,
जाऊं किसके द्वारे,
कैसे मिटेगा रे मेरा,
दुखड़ा बाबा कैसे मिटे,
कौन सुनेगा रे मेरी,
तुम बिन भोले कौन सुने।

तूने अगर इनकार किया तो,
किसको मुंह दिखलाऊं,
हर्ष पड़ा चरणों में बाबा,
अब ना लौट के जाऊं,
अब ना लौट के जाऊं,
कौन कहेगा रे मुझे,
तुम बिन अपना कौन कहे,
कौन सुनेगा रे मेरी,
तुम बिन भोले कौन सुने।
 

कौन सुनेगा रे मेरी तुम बिन भोले | Kaun Sunega Re Meri Tum Bin Bhole | Upasana Mehta Bhajan |

⭐Song : Kaun Sunega Re Meri Tum Bin Bhole
⭐Singer : Upasana Mehta

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post