खयाल जब भी तुम्हारा,
मेरे श्याम आये,
कंपकपाते लब पर,
तुम्हारा नाम आये,
जब कभी ज़िक्र तेरा,
सुनकर आँख भर आये,
तेरी तस्वीर से लिपट कर,
मुझे आराम आये।
ओ बाबा इतनी कृपा,
मैं तेरी पाता रहूं,
खाटू बुलाता रहे,
तू खाटू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।
भाने लगी हैं,
तेरे दर की गलियां,
तुम्हारे दरश से खिले,
मन की कलियाँ,
ओ बाबा दीदार तेरा,
यू ही पाता रहूं,
खाटू बुलाता रहे,
तू खाटू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।
जबसे तेरी चौखट पे,
सर ये झुका है,
तबसे मेरा कोई,
काम ना रुका है,
ओ बाबा सर यूँ ही दर पे,
मैं झुकाता रहूं,
खाटू बुलाता रहे,
तू खाटू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।
तू दे रहा है मुझे दाना पानी,
तेरा शुक्रिया माधव,
तेरी मेहरबानी,
ओ बाबा तेरा दिया ही,
बस मैं खाता रहूं,
खाटू बुलाता रहे,
तू खाटू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।
ओ बाबा इतनी कृपा,
मैं तेरी पाता रहूं,
खाटू बुलाता रहे,
तू खाटू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।
मेरे श्याम आये,
कंपकपाते लब पर,
तुम्हारा नाम आये,
जब कभी ज़िक्र तेरा,
सुनकर आँख भर आये,
तेरी तस्वीर से लिपट कर,
मुझे आराम आये।
ओ बाबा इतनी कृपा,
मैं तेरी पाता रहूं,
खाटू बुलाता रहे,
तू खाटू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।
भाने लगी हैं,
तेरे दर की गलियां,
तुम्हारे दरश से खिले,
मन की कलियाँ,
ओ बाबा दीदार तेरा,
यू ही पाता रहूं,
खाटू बुलाता रहे,
तू खाटू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।
जबसे तेरी चौखट पे,
सर ये झुका है,
तबसे मेरा कोई,
काम ना रुका है,
ओ बाबा सर यूँ ही दर पे,
मैं झुकाता रहूं,
खाटू बुलाता रहे,
तू खाटू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।
तू दे रहा है मुझे दाना पानी,
तेरा शुक्रिया माधव,
तेरी मेहरबानी,
ओ बाबा तेरा दिया ही,
बस मैं खाता रहूं,
खाटू बुलाता रहे,
तू खाटू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।
ओ बाबा इतनी कृपा,
मैं तेरी पाता रहूं,
खाटू बुलाता रहे,
तू खाटू बुलाता रहे,
और मैं आता रहूं।
तू खाटू बुलाता रहे और मैं आता रहूँ | Reshmi Sharma | Khatu Shyam Bhajan | Khatu Bulata Rahe |
⭐Song: Khatu Bulata Rahe
⭐Singer: Reshmi Sharma
⭐Music: Shashikant Choubey
⭐Lyricist: Abhishek Sharma 'Madhav'
⭐Singer: Reshmi Sharma
⭐Music: Shashikant Choubey
⭐Lyricist: Abhishek Sharma 'Madhav'
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |