तुम्हें राम कहूं या विष्णु,
या कहूं नंद का लाला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला।
सतयुग में विष्णु बन कर,
तूने संसार रचाया,
तेरी माया अजब निराली,
ना पार किसी ने पाया,
तू नारायण कहलाया,
है तेरा रूप निराला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला।
श्री राम बने त्रेता में,
दशरथ नंदन कहलाये,
चुन चुन के पापी मारे,
असुरों का खोज मिटाये,
किये भक्तों के मन चाहे,
तू प्रभु हे दीन दयाला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला।
द्वापर में कृष्ण कन्हैया,
मुरलीधर बनकर आये,
महाभारत कुरुक्षेत्र में,
गीता का ज्ञान सुनाये,
कण कण के बीच समाये,
तेरा रूप है भोला भाला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला।
हारे का सहारा बनकर,
कलयुग में लीला दिखाई,
तुने मोर छड़ी है घुमाई,
भक्तों की करी सहाई,
चरणों में ध्यान हो मेरा,
तेरा रूप बड़ा अलबेला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला।
तुम्हें राम कहूं या विष्णु,
या कहूं नंद का लाला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला।
या कहूं नंद का लाला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला।
सतयुग में विष्णु बन कर,
तूने संसार रचाया,
तेरी माया अजब निराली,
ना पार किसी ने पाया,
तू नारायण कहलाया,
है तेरा रूप निराला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला।
श्री राम बने त्रेता में,
दशरथ नंदन कहलाये,
चुन चुन के पापी मारे,
असुरों का खोज मिटाये,
किये भक्तों के मन चाहे,
तू प्रभु हे दीन दयाला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला।
द्वापर में कृष्ण कन्हैया,
मुरलीधर बनकर आये,
महाभारत कुरुक्षेत्र में,
गीता का ज्ञान सुनाये,
कण कण के बीच समाये,
तेरा रूप है भोला भाला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला।
हारे का सहारा बनकर,
कलयुग में लीला दिखाई,
तुने मोर छड़ी है घुमाई,
भक्तों की करी सहाई,
चरणों में ध्यान हो मेरा,
तेरा रूप बड़ा अलबेला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला।
तुम्हें राम कहूं या विष्णु,
या कहूं नंद का लाला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला,
हर युग में दर्शन देता,
मेरा मोहन मुरली वाला।
HAR YUG MEIN DARSHAN DETA MERA MOHAN MURALI VALA
Song - Mera Mohan Murliwala
Singer : Vineet Rajput Baghel
Lyrics : Akash Sahare
Music : Arun Tamoli
Singer : Vineet Rajput Baghel
Lyrics : Akash Sahare
Music : Arun Tamoli
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं