हियाव बाँधेंगे दृढ़ होते जायेंगे हम भय न खायेंगे लिरिक्स
हम हियाव बांधेंगे,
दृढ़ होते जायेंगे,
हम भय न खायेंगे,
येशु संग हमारे है,
हम हियाव बांधेंगे,
दृढ़ होते जायेंगे,
हम भय न खायेंगे,
येशु संग हमारे है।
कभी मन कच्चा ना होगा,
संग तेरे बढ़ते जायेंगे,
जहाँ जहाँ हम जायेंगे,
प्रभु संग हमारे रहेगा।
विश्वास योग्य खुदा,
वायदों को ना भुलता,
कभी ना तू बदलता,
वचन को पूरा करता।
तू ही है सच्चा खुदा,
हम हियाव बांधेंगे,
दृढ़ होते जायेंगे।
जो कुछ तू हमसे कहेगा,
उसे हम पूरा करेंगे,
जहाँ तू हमे भेजेगा,
वहाँ पर हम जायेंगे।
दायें ना मुडेंगे।
Hiyav Bandhenge | हियाव बाँधेंगे | HINDI CHRISTIAN SONG | FILADELFIA MUSIC