हाये जादू कर गये रे,
नैना कारे कारे,
काली कमली वाले के,
या मोहन मुरली वाले के,
हाये जादू कर गये रे,
नैना कारे कारे।
मोटी मोटी अखियां में,
क्या खूब लगाया काजल,
कजरारे नैनो को देखा,
मन हो बैठा घायल,
हये घायल कर गये रे,
नैना कारे कारे ,
हाये जादू कर गये रे,
नैना कारे कारे।
कृष्ण कन्हैया कनक सुधरथ,
करते मेहर दया की,
काली कमली कृष्ण कुमार की,
करती नजर कृपा की,
हाये कृपा कर गये,
नैना कारे कारे,
हाये जादू कर गये रे,
नैना कारे कारे।
पल भर देखी फीकी सूरत,
पल में हो गई कायल,
प्रीत लगी इस की प्रीतम से,
जग कहता है पागल,
हाये पागल कर गये रे,
नैना कारे कारे।
हाये जादू कर गये रे,
नैना कारे कारे,
काली कमली वाले के,
या मोहन मुरली वाले के,
हाये जादू कर गये रे,
नैना कारे कारे।
नैना कारे कारे,
काली कमली वाले के,
या मोहन मुरली वाले के,
हाये जादू कर गये रे,
नैना कारे कारे।
मोटी मोटी अखियां में,
क्या खूब लगाया काजल,
कजरारे नैनो को देखा,
मन हो बैठा घायल,
हये घायल कर गये रे,
नैना कारे कारे ,
हाये जादू कर गये रे,
नैना कारे कारे।
कृष्ण कन्हैया कनक सुधरथ,
करते मेहर दया की,
काली कमली कृष्ण कुमार की,
करती नजर कृपा की,
हाये कृपा कर गये,
नैना कारे कारे,
हाये जादू कर गये रे,
नैना कारे कारे।
पल भर देखी फीकी सूरत,
पल में हो गई कायल,
प्रीत लगी इस की प्रीतम से,
जग कहता है पागल,
हाये पागल कर गये रे,
नैना कारे कारे।
हाये जादू कर गये रे,
नैना कारे कारे,
काली कमली वाले के,
या मोहन मुरली वाले के,
हाये जादू कर गये रे,
नैना कारे कारे।
| जादू कर गए रे नैना काले काले | कृष्णाजी के इस भजन पर ख़ूब नाची सभी बहने | KRISHNA BHAJAN | BY SD |
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं