दर दर भटक रही, तेरे दीदार के लिये, और चुन चुन कर, फूल लायी हूँ, तेरे श्रृंगार के लिये, अब तारो या ना तारो, मर्ज़ी तुम्हारी सांवरे, दुनिया की खायी ठोकरें, तेरे दरबार के लिये।
आज बचा लो बाबा, तुझको पुकारा है, सारे जमाने में, ना कोई हमारा है, अरदास लगाई है बाबा, अरदास लगाई है, मेरी तुमसे लड़ाई है, श्याम मेरी तुमसे लड़ाई है।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
दुख ये अपने बाबा, किसको सुनाऊ मैं, छोड़ के खाटू तेरा, और कहाँ जाऊं मैं, तूने सबकी बनाई है, बिगड़ी सबकी बनाई है, मेरी तुमसे लड़ाई है, श्याम मेरी तुमसे लड़ाई है।
दर्शन तेरे बाबा, करके मैं जाऊंगी, आज नहीं तो बाबा, मैं मर जाऊंगी, क्यूँ देर लगाई है,
तूने क्यों देर लगाई है, मेरी तुमसे लड़ाई है, श्याम मेरी तुमसे लड़ाई है।
अपने प्रेमी को, क्यूँ तड़पाते हो, हारे का सहारा, तुम कहलाते हो, लाखों की बनाई है तूने, लाखों की बनाई है, मेरी तुमसे लड़ाई है, श्याम मेरी तुमसे लड़ाई है।
Ekadashi Bhajan 2023 - Shyam Tumse Ladai Hai | श्याम मेरी तुमसे लड़ाई है | Amrit Anjali Sharma
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।