अरे लंका में जैसे डंका बजाये, मचा दिये पल में खलबली, जय जय जय बजरंगबली, तोड़ दो दुश्मन की नली, जय जय जय बजरंगबली, तोड़ दो दुश्मन की नली।
जय श्री राम, जय श्री राम, जय जय श्री राम।
है संकट मोचन नाम तिहारो, अरे गदा घुमा के दुश्मन पछाड़ो, है संकट मोचन नाम तिहारो, अरे गदा घुमा के दुश्मन पछाड़ो, गदर मचा दो गदा से अपनी, दुश्मन भागे गली गली, जय जय जय बजरंगबली, तोड़ दो दुश्मन की नली, जय जय जय बजरंगबली, तोड़ दो दुश्मन की नली।
केसरी नंदन बजरंग बाला, जग में तुम्हारा है बोलबाला, केसरी नंदन बजरंग बाला, जग में तुम्हारा है बोलबाला, अंजनी के लल्ला हल्ला मचा दो, तुम्हारे आगे किसी की चली, जय जय जय बजरंगबली,
Hanuman Bhajan Lyrics Hindi,Shahnaj Akhtar Ji Bhajan Lyrics in Hindi
तोड़ दो दुश्मन की नली, जय जय जय बजरंगबली, तोड़ दो दुश्मन की नली।
अरे जैसे पल में लंका जलाई, सिंघिका को रहे पठाई, अरे जैसे पल में लंका जलाई, सिंघिका को रहे पठाई, श्री राम के राज दुलारे, जय हो तुम्हारी बजरंग बली, जय जय जय बजरंगबली, तोड़ दो दुश्मन की नली, जय जय जय बजरंगबली, तोड़ दो दुश्मन की नली।
कलयुग में दत्ता हो रहा घोटाला, करदो पापियों का मूंह काला, कलयुग में दत्ता हो रहा घोटाला,
करदो पापियों का मूंह काला, संकट मोचन संकट टारो, करदो जग की भली भली, जय जय जय बजरंगबली, तोड़ दो दुश्मन की नली, जय जय जय बजरंगबली, तोड़ दो दुश्मन की नली।
जय श्री राम, जय श्री राम, जय जय श्री राम।
अरे लंका में जैसे डंका बजाये, मचा दिये पल में खलबली, जय जय जय बजरंगबली, तोड़ दो दुश्मन की नली, जय जय जय बजरंगबली, तोड़ दो दुश्मन की नली।
जय श्री राम, जय श्री राम, जय जय श्री राम।
जय बजरंगबली तोड़ दो दुश्मन की नली ! Shahnaaz Akhtar ! शहनाज़ अख़्तर ! Tod Do Dushman Ki Nali !
Song :- Tod do dushman ki nali Singer :- Shahnaz Akhtar Lyrics and Composition :- Shahnaaz Akhtar Music Arrangment :- Prateek Srivastava