चाहे बना दो चाहे मिटा दो कृष्ण भजन

चाहे बना दो चाहे मिटा दो कृष्ण भजन

चाहे बना दो, चाहे मिटा दो,
नहीं छोड़ूं तेरा हाथ रे,
मेरे मन की तुम सब जानो,
कैसे मेरे हालात रे,
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं हूँ,
कैसे कहूँ मेरे नाथ रे,
देर ना लगाओ,
आ जाओ रे सांवरिया,
ढूंढ़ रही है तुम्हें,
कब से ये अंखियाँ,
मेरी विनती सुनो,
मेरी पीड़ा हरो,
प्यारे श्याम, मेरे दर्शन दे,
देर ना लगाओ,
आ जाओ रे सांवरिया।।

तुमसे बंधी है प्रीत की डोरी,
तुम ही मेरे सरकार रे,
छूटें चाहे रिश्ते-नाते,
नहीं छूटे तेरा साथ रे,
जपता रहूँ मैं नाम तुम्हारा,
दो इतनी सौगात रे,
दरस दिखाओ,
आ जाओ रे कन्हैया,
ढूंढ़ रही है तुम्हें,
कब से ये अंखियाँ,
तेरे चरण दबाऊँ,
तुम्हें पालना झुलाऊँ,
प्यारे श्याम, मेरे दर्शन दे,
देर ना लगाओ,
आ जाओ रे सांवरिया।।

देर ना लगाओ,
आ जाओ रे सांवरिया,
ढूंढ़ रही है तुम्हें,
कब से ये अंखियाँ,
मेरी विनती सुनो,
मेरी पीड़ा हरो,
प्यारे श्याम, मेरे दर्शन दे,
देर ना लगाओ,
आ जाओ रे सांवरिया।।


Chahe Bana Do Chahe mita Do| चाहे बना दो चाहे मिटा दो|Full Krishna Bhajan|Pushpendra Chauhan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post