धरती पर ऐसा मिलन हुआ पहली बारी है मिट्टी हमारी है मूर्ति तुम्हारी है
मिट्टी हमारी श्याम ऐसी ख़ुशक़िस्मत है हर मिट्टी पर बाबा यें पर गई भारी है
इस भक्त की मिट्टी से मेरे श्याम बने हो तुम हर मूर्ति से ज़्यादा ये मूर्ति प्यारी है
इतनी तसल्ली है तुझमें समा गये हम ऐसा बनने ख़ातिर सारी दुनिया हारी है
जब तक है मेरा जीवन इसे रोज़ निहारु है रहे आख़ियाँ सलामत हो तेरी ज़िम्मेदारी है
मिट्टी के जैसे ही मेरे प्राण समा जाए मर्ज़ी तुम्हारी है अर्ज़ी हमारी है
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
मिट्टी को अपनाया मुझको भी अपना लो जो कर ना किया मैंने अब तेरी बारी है
मेरे प्राण निकले तो गोद पे रहे सपना हमारा है इच्छा तुम्हारी है
सब कुछ किया हमने तेरे बनने ख़ातिर बनवाड़ी माफ़ करो मेरी होशियारी है
मेरे मिट्टी से बना तुम्हें घर पै रखूँगा
तुम पर मेरे सावरिया मेरी हकदारी है
धरती पर ऐसा मिलन हुआ पहली बारी है मिट्टी हमारी है मूर्ति तुम्हारी है।
मिट्टी हमारी है मूर्ति तुम्हारी है | Abhishek Rajgaria | Latest Shyam Bhajan | Sci Bhajan Official
Title - मिट्टी हमारी है मूर्ति तुम्हारी है Singer - Abhishek Rajgaria Lyrics - Aadarniya Guruji Jai Shankar Ji Choudhary Music - Abhijeet Kohar Ras Gaan