जिस भजन में राम का नाम ना हो
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।
चाहे बेटा कितना प्यारा हो,
उसे सिर पे चढ़ाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।
चाहे बेटी कितनी लाडली हो,
घर घर में घुमाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।
जिस भजन में राम का नाम न हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए,
जिस। भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।
जिस माँ ने हम को जनम दिया,
दिल उसका दुखाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।
जिस पिता ने हम को पाला है,
उसे कभी रुलाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।
चाहे पत्नी कितनी प्यारी हो,
उसे भेद बताना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।
चाहे मैया कितनी बैरी हो,
उससे राज छुपाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए,
जिस भजन में राम का नाम ना हो,
उस भजन को गाना ना चाहिए।
जिस भजन में राम का नाम ना हो | Jis Bhajan Mein Ram Ka Naam Na Ho | Rajkumar Vinayak | Bhakti Dhara
Latest Newest Bhajans Complete Lyrics in Hindi (New Bhajan)