कैसे करूँ शुक्रिया इतना दिया है दाता लिरिक्स Kaise Karu Shukriya Lyrics

श्री राधा रानी हिंदू धर्म की देवियों में एक महत्पूर्ण स्थान रखती हैं और अत्यंत ही करुणामई हैं। मथुरा के निकट बरसाने गाँव से राधा रानी का दिव्य सबंध है। श्री राधा रानी की प्रेम कथा में उन्हें श्री कृष्ण के साथ एक अद्भुत प्रेम का दर्शन होता है जो समस्त विश्व के लोगों के हृदय में श्रद्धा भाव भरता है। राधा रानी को भगवान् श्री कृष्ण जी के साथ दिव्य सबंध के रूप में जाता जाता है। श्री हमेशा से ही श्री कृष्ण के साथ मधुर लीला के संबंध में जाना जाता है।

कैसे करूँ शुक्रिया इतना दिया है दाता लिरिक्स Kaise Karu Shukriya Lyrics, Radha Rani Bhajan

 
कैसे करूँ शुक्रिया इतना दिया है दाता लिरिक्स Kaise Karu Shukriya Lyrics

कैसे करूँ शुक्रिया,
इतना दिया है दाता,
झोली में ना समाता,
किरपा पे तेरी जिया,
कैसे करूँ शुक्रिया।।

मेरी राहो में थे जितने कांटे,
तूने उन्हें फूल बनाया,
गम के अंगारे बरस रहे थे,
तूने करी शीतल छाया,
गिरने दिया ना तूने,
मुझको संभाला तूने,
आकर थाम लिया, शुक्रिया,
कैसे करूँ शुक्रिया।।

सारी दुनिया ने ठुकराया,
तूने मुझे चरणों से लगाया,
डूबने ना पायी जीवन नैया,
तूने मुझे पार लगाया,
करी नही पल की देरी,
बिगड़ी बनाई मेरी,
ऐसा उपकार किया, शुक्रिया,
कैसे करूँ शुक्रिया।।

ओ मेरे बांके बिहारी,
नज़र कृपा की ऐसी करदी,
दूर हुई सब विपदा मेरी,
खुशियो से झोली भरदी,
चित्र विचित्र को अपना बनाकर तूने,
इतना प्यार दिया, शुक्रिया,
कैसे करूँ शुक्रिया।।

कैसे करूँ शुक्रिया,
इतना दिया है दाता,
झोली में ना समाता,
किरपा पे तेरी जिया,
कैसे करूँ शुक्रिया।।

Kaise Karu Shukriya Itana Diya Hai Data Bhajan कैसे करूँ शुक्रिया भजन

कैसे करूँ शुक्रिया, इतना दिया है दाता,
झोली में ना समाता, किरपा पे तेरी जिया,
कैसे करूँ शुक्रिया......................।

मेरी राहो में थे जितने कांटे,
तूने उन्हें फूल बनाया,
गम के अंगारे बरस रहे थे,
तूने करी शीतल छाया,
गिरने दिया ना तूने,
मुझको संभाला तूने,
आकर थाम लिया, शुक्रिया,
कैसे करूँ शुक्रिया......................।

सारी दुनिया ने ठुकराया,
तूने मुझे चरणों से लगाया,
डूबने ना पायी जीवन नैया,
तूने मुझे पार लगाया,
करी नही पल की देरी,
बिगड़ी बनाई मेरी,
ऐसा उपकार किया, शुक्रिया,
कैसे करूँ शुक्रिया......................।

ओ मेरे बांके बिहारी,
नजर कृपा की ऐसी कर दी,
दूर हुई सब विपदा मेरी,
ख़ुशियों से झोली भर दी,
चित्र विचित्र को अपना बनाकर तूने,
इतना प्यार दिया, शुक्रिया,
कैसे करूँ शुक्रिया......................।

कैसे करूँ शुक्रिया  इतना दिया है दाता,
झोली में ना समाता, किरपा पे तेरी जिया,
कैसे करूँ शुक्रिया......................।

कैसे करूँ शुक्रिया,
इतना दिया है दाता,
झोली में ना समाता,
किरपा पे तेरी जिया,
कैसे करूँ शुक्रिया।।

Kaise Karu Shukriya | Banke Bihari Bhajan | Chitra Vichitra Ji Maharaj #Saawariya

Song Name: Kaise Karu Shukriya
Album Name: Kaise Karoon Shukriya
Singer Name: Shri Chitra Vichitra Ji Maharaj
 
+

एक टिप्पणी भेजें