एक भाई के जैसा ही तुझे पाया है सांवरे लिरिक्स

एक भाई के जैसा ही तुझे पाया है सांवरे लिरिक्स

 
एक भाई के जैसा ही तुझे पाया है सांवरे लिरिक्स Ek Bhai Ke Jaisa Lyrics, Ek Bhai Ke Jaisa Hi Tujhe Paya Hai Sanware

एक भाई के जैसा ही तुझे पाया है सांवरे,
यह प्रेम नहीं टूटे कभी प्रीत नहीं टूटे,
बंद करती हूं आंखों को, भाई बनकर तो मुस्काए,
यह रिश्ता नहीं छूटे, कभी रिश्ता नहीं छूटे,
एक भाई के जैसा ही तुझे पाया है सांवरे।

तू संग है मेरे सांवरे ना कोई कमी है,
तेरी कृपा की रहे अंखियों में नमी है,
एक तेरे भरोसे पर दुख भूली में जीवन का,
तू मुझसे नहीं रुठे कभी रिश्ता नहीं छूटे,
एक भाई के जैसा ही तुझे पाया है सांवरे।

तेरी कलाई पर प्रभु मैंने बांधी डोर है,
कहने को है भाई बड़े तुझसा ना और है,
मेरी रक्षा तेरे हाथों, लाज मेरी तू ही रखता,
यह नाते ना हो झूठे, कभी रिश्ता नहीं टूटे,
एक भाई के जैसा ही तुझे पाया है सांवरे।

भाई- बहना के प्रेम का कोई ना होता मोल है,
होती मिसाल ना कोई ना होती तोल है,
कहे चोखानी ओ कान्हा इस पावन बंधन की,
कहे तोषी मेरे भैया इस पावन बंधन की,
प्रेम गगरी ना फू टे, कभी रिश्ता नहीं टूटे
एक भाई के जैसा ही तुझे पाया है सांवरे।
एक भाई के जैसा ही तुझे पाया है सांवरे,
यह प्रेम नहीं टूटे कभी प्रीत नहीं टूटे,
बंद करती हूं आंखों को, भाई बनकर तो मुस्काए,
यह रिश्ता नहीं छूटे, कभी रिश्ता नहीं छूटे,
एक भाई के जैसा ही तुझे पाया है सांवरे।

मेरा भाई लगे श्याम | Heart Touching Shyam Bhajan | Mera Bhai Lage Shyam | by Toshi Kaur | Audio

Song: Mera Bhai Lage Shyam
Singer: Toshi Kaur ( 9831968754- 87776373074)
Music: Toshi Kaur
Lyricist: Pramod Chokhani
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur

Next Post Previous Post